IND vs NZ: Virat Kohli का 10 साल पुराना Tweet वायरल, मुंबई टेस्ट में अंपायर की गलती से आउट हुए कोहली

 
IND vs NZ: Virat Kohli का 10 साल पुराना Tweet वायरल, मुंबई टेस्ट में अंपायर की गलती से आउट हुए कोहली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान अंपायर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को जिस दिशा निर्देश पर आउट किया। एक चर्चा का विषय बन कर रह गया है।

मसला यह हुआ कि चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए Virat Kohli ने एजाज पटेल की एक गेंद खेलने की कोशिश की। इस बीच बॉलर ने अपील की और अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया।

https://twitter.com/imVkohli/status/144096842722979840?s=20

कोहली को अंपायर के फैसले पर शक हुआ और उन्होंने रिव्यू लिया। तुरंत बाद तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा को मैदान अंपायर के निर्णय से सहमत होना पड़ा और उन्होंने विराट को आउट करार दिया। बस इस फिर वाकिया को सोशल मीडिया और ट्विटर पर वायरल करने लगा। लोग भी दो धरे में बैठ गए एक पक्ष में दूसरे विपक्ष में।

WhatsApp Group Join Now

इस सबके बीच विराट कोहली का एक 10 पुराना Tweet वायरल हो रहा है। यह ट्वीट उन्होंने 6 दिसंबर 2011 को किया था। इस ट्वीट में विराट ने लिखा था, गलतियां सबसे होती हैं, मैंने भी कल गलती की, आप गलतियों से सीख सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।

https://youtu.be/-zKJ9PlmZ7E

ये भी पढ़ें: कहानी भारत के उस खिलाड़ी का जिस ने हिटलर के ऑफर को कहा था ‘NO’

Tags

Share this story