IND vs PAK: आंकड़ों में जानिए भारत या पाकिस्तान किसकी गेंदबाजी है ज्यादा मजबूत?कौन किस पर भारी

 
IND vs PAK: आंकड़ों में जानिए भारत या पाकिस्तान किसकी गेंदबाजी है ज्यादा मजबूत?कौन किस पर भारी

24 अक्टूबर को हो रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर सारे क्रिकेट प्रेमियों की नजर है। सभी टीम अपने-अपने कमर कसे हुए हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के द्वारा भारत दौरा रद्द होने के बाद पाकिस्तान इस सब का जिम्मेदार भारत और आईपीएल को मान रहा है। इसलिए भारत-पाकिस्तान का मैच और भी दिलचस्प हो गया है।

वैसे भारत और पाकिस्तान दोनों क्रिकेट टीम हर तरीके और स्तर पर मजबूत है लेकिन आज हम आपको भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की ताकत बताते हैं: भारतीय टीम में खेल रहे सारे गेंदबाज का अब टीम से खेलते हुए काफी समय हो चुका है। वहीं, पाकिस्तान के ज्यादातर गेंदबाज हाल फिलहाल में ही टीम में आए हैं।

WhatsApp Group Join Now

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी गेंदबाजी के कारण जाना जाता है। वहीं पिछले कुछ समय में भारत की गेंदबाजी पहले से कहीं बेहतर हो गई है।

https://twitter.com/ICC/status/1449593817611517954?t=nYPFF5Di4FTYneddd3qOsg&s=19

हम आपको बता रहे हैं कि दोनों टीमों में से किसकी गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा बेहतर है?

भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार गेंदबाजों के साथ उतरी है। वहीं पाकिस्तान की टीम में हसन अली, हरीस रऊफ, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, इमाद वसीम मुख्य गेंदबाज होंगे।

टीम इंडिया के गेंदबाज :

जसप्रीत बुमराह:
भारत के यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 59 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.66 की रही है। इस साल भी आईपीएल में बुमराह ने 21 विकेट लिए थे।

मोहम्मद शमी:
मोहम्मद शमी 12 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। इस साल आईपीएल में उन्होंने 19 विकेट लिए थे और पांचवें स्थान पर रहे थे।

भुवनेश्वर कुमार:
भारतीय टीम के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार का इस साल उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन दुबई के मैदान पर उनका पेस वेरिएशन मुश्किल खड़ी कर सकता है। भुवनेश्वर ने 51 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 50 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.90 का रहा है।

रवींद्र जडेजा:
भारत के नंबर एक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर इस साल काफी जिम्मेदारी होगी। वह टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। आईपीएल में भी जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से जलवा बिखेरा था। विश्व कप में भी वह यह कारनामा कर सकते हैं। जडेजा ने आईपीएल 2021 में 13 विकेट लिए थे। सटीक लाइन लेंथ और जल्दी ओवर निकालना उनकी पहचान है। जडेजा ने 50 टी-20 मैचों में 7.10 की इकोनॉमी रेट से 39 विकेट झटके हैं। 

रविचंद्रन अश्विन:
फिरकी और किफायती गेंदबाज अश्विन 46 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 52 विकेट झटके हैं।

वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर:
वरुण 2021 में उन्होंने 18 विकेट झटके थे और उनका इकोनॉमी रेट सिर्फ 6.58 का रहा था। वहीं राहुल ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी।

पाकिस्तान के गेंदबाज

शाहीन शाह अफरीदी:
21 साल के 30 मैचों में 32 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.17 का रहा है।

हरीस रऊफ:
150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी के लिए जाने वाले हरीस रऊफ 23 टी-20 मैचों में 8.94 के इकोनॉमी रेट से 28 विकेट चटकाएं हैं। 

हसन अली:
पाक की टीम में सबसे अनुभवी गेंदबाज हसन अली 41 मैचों में 52 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी 8.29 का रहा है।

शादाब खान:
पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान लिए 53 मैचों में 58 विकेट लिए हैं। शादाब का इकोनॉमी रेट 7.40 का रहा है।

इमाद वसीम:
ऑलराउंडर इमाद वसीम पाकिस्तान के लिए 52 टी-20 मैचों में 51 विकेट लिए हैं।

https://youtu.be/jCY3lrAYblk

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: अकरम ने भारत के खिलाड़ी के तारीफ में कहा कि विश्व कप में साबित हो सकते हैं गेम चेंजर

Tags

Share this story