IND vs SL: कोरोना पॉजिटिव क्रुणाल पांड्या टी-20 सीरीज से बाहर , आज होगी दोनों टीमों के बीच जीत की जंग
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को दूसरा टी20 मैच खेला जाना था .जो अब आज बुधवार (28 जुलाई) को खेला जाएगा.
पूरी टीम का हुआ आरटी पीसीआर
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि मैच से पहले मंगलवार को सुबह रैपिड एंटिजन टेस्ट हुआ,इसमें क्रुणाल पांड्या पॉजिटिव पाए गए.
मेडिकल टीम ने उनके नजदीकी संपर्क में आठ लोगों को पाया है, पूरी टीम का आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई और संक्रमित तो नहीं है.
पहले ही हो चुकी हैं देरी
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन की अगुवाई में भारत की युवा टीम श्रीलंका दौरे पर गई है, जो फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं.
राहुल द्रविड़ इस टीम के कोच हैं, श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन संक्रमित पाए गए थे,जिससे यह दौरा तय समय से देर शुरू हुआ था.
बदल सकते हैं समीकरण
पिछले एक महीने से कड़े बायो बबल में रह रहे कृणाल के कोविड पॉजिटिव होने के बाद पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव की रवानगी पर काफी असर पड़ सकता है जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये रवाना होना है .
ये भी पढ़ें: ‘हाथ नहीं पैरों से कैरम खेलता हैं यह दिव्यांग युवा’, सचिन तेंदुलकर हुए मुरीद लिखा- ‘असंभव को भी संभव…