IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज का पहला वनडे मैच कल, जानें कब और कैसे देख सकेंगा मुकाबला

 
IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज का पहला वनडे मैच कल, जानें कब और कैसे देख सकेंगा मुकाबला

IND vs SL: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 18 जुलाई यानी रविवार को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. धवन के लिए यह ऐतिहासिक पल होने जा रहा है. वह पहली बार टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएँगे. इसके अतिरिक्त वह भारत के 25वें कप्तान भी बन जाएँगे.

टीम इंडिया इस मैच में पृथ्वी शॉ को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दे सकती है. धवन के साथ वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं. बता दें कि ऐतिहासिक ऑस्ट्रलियाई टेस्ट सीरीज के बाद शॉ की टीम में वापसी होगी. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव और इशान किशन मिडिल आर्डर में खेल सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

सूर्या-चहल पर रहेंगी नजरें

श्रीलंका दौरे पर सभी की नजरें सूर्यकुमार यादव पर रहेंगी. आईपीएल में भी उनका दमदार प्रदर्शन रहा था. उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार के साथ दीपक चाहर तेज गेंदबाजी विभाग की अगुआई करेंगे. जबकि युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) के लिए भी श्रीलंका दौरा काफी अहम है. उन पर भी सेलेक्टर्स की नजरें होंगी. लेग स्पिनर चहल का हालिया प्रदर्शन औसत से नीचे रहा है.

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

कुलदीप को मिलेगा मौका?

यह देखना दिलचस्प होगा कि लंबे समय से मौके के इंतजार में रहे कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है या नहीं. इसके अलावा पांड्या बन्धु (हार्दिक और कृणाल पांड्या) से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

यहाँ जानें कब और कहाँ देख सकेंगे मुकाबला

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 18 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.

कहाँ खेला जाएगा पहला वनडे मैच?

पहला वनडे मैच कोलंबो में आर प्रेमादासा स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

कहाँ देखें पहला वनडे?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

कहाँ देख सकते हैं भारत-श्रीलंका वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें: क्या इसबार दूसरे दौर की बाधा पार कर पाएंगी भारतीय जोड़ी, महिला युगल में सानिया-अंकिता से सर्वश्रेष्ठ की आस

Tags

Share this story