IND vs SL: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, यहाँ जानें कब-कहाँ और कैसे देखें दूसरा वनडे मैच
IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर शानदार जीत के साथ शुरुआत करने वाली भारतीय टीम कल (20 जुलाई) को सीरीज रफा-दफा करने के इरादे से उतरेगी. शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया कल जीत के साथ अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. रविवार (18 जुलाई) को हुए पहले वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 80 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका द्वारा दिए गए 263 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया के बल्लेबाजों के आगे बौना साबित हुआ.
दोनों देशों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. पहले मैच में बहुत से खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कुलचा की जोड़ी (कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल) ने मैदान पर 2 साल बाद वापसी की और 4 विकेट चटकाए. शिखर धवन ने 86 रनों की कप्तानी पारी खेली, पृथ्वी शॉ ने भी विस्फोटक पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर 43 रन बनाए. इशान किशन ने भी डेब्यू पर अर्धशतक (43 गेंद, 59 रन) जड़ा.
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें
मेजबानों की राह नहीं होगी आसान
भारतीय टीम ने खेल के तीनों विभागों में श्रीलंका को मात दी. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बेहतर लय में दिखे हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दूसरे मैच में भी मेजबानों की राह आसान नहीं होगी. श्रीलंका को सीरीज में वापसी करने के लिए अपने स्किल से ऊपर खेल का प्रदर्शन करना होगा, वरना भारत कल ही सीरीज को जीत जाएगा.
कब होगा दूसरा वनडे मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच मंगलवार, 20 जुलाई को खेला जाएगा.
कहाँ होगा मैच?
दूसरा एकदिवसीय मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
कैसे देखें लाइव प्रसारण?
भारत-श्रीलंका सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है. वही डीडी स्पोर्ट्स भी इस सीरीज का लाइव प्रसारण कर रहा है.
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.
लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कहाँ देखें?
डिजिटल माध्यम में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ इशान किशन चमके, डेब्यू पर रचा नया कीर्तिमान