IND vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले 3 अभ्यास मैच खेलेगी टीम इंडिया, 28 जून को कोलंबो रवाना होगी

 
IND vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले 3 अभ्यास मैच खेलेगी टीम इंडिया, 28 जून को कोलंबो रवाना होगी

IND vs SL: श्रीलंका के (Sri Lanka vs India) खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया 28 जून को राजधानी कोलंबो के लिए रवाना होगी. हालांकि निर्धारित तिथि से पहले पूरा भारतीय दल 14 जून को ही एकत्रित होगा और फिर सभी को 14 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन करना होगा.

दो हफ्ते के लम्बे पीरियड में पहले 7 दिन हार्ड क्वारंटीन रहेगा जबकि बचे हुए 7 दिन में खिलाड़ियों को थोड़ी बहुत राहत प्रदान की जाएगी. जैसे ही 14 दिन पूरे होंगे टीम इंडिया श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी और वहाँ भी क्वारंटीन में ही खिलाड़ी खुद को रखेंगे.

एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने इस खबर की सभी जानकारी दी और साथ में टीम इंडिया के अभ्यास मैच को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एकदिवसीय व टी20 सीरीज से पहले 3 अभ्यास मैच खेलने का आग्रह किया था लेकिन Covid-19 के कारण श्रीलंका 'ए' टीम का भारत के साथ अभ्यास मैच खेलना मुश्किल लगता है. जिसे देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से एक इंट्रास्क्वाड मैच खेलने की राय दी है.

अभ्यास के दौरान भारत के खिलाड़ी 1 टी 20 और दो 50 ओवर के इंट्रास्क्वाड मैच खेलेंगे. भारतीय टीम कोलोंबो पहुँचने के बाद 3-4 दिन क्वारंटाइन में होगी, उसके बाद 4 जुलाई से ट्रेनिंग शुरू करेगी.

शिखर धवन को श्रीलंका दौरे पर कप्‍तान जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार को उप-कप्‍तान बनाया गया है. भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को पहले वनडे मैच के साथ होगी. सभी मुकाबले कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएँगे.


श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम:

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, चेतन सकारिया.

नेट बॉलर्स: इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुने जाने के बाद छलका इस खिलाड़ी का दर्द, वायरल हो रहा है उनका ट्वीट

Tags

Share this story