IND vs SL: श्रीलंका के खेमे में बढ़ी टेंशन, स्टार खिलाड़ी पूरे सीरीज से हुआ बाहर, तेज गेंदबाज भी चोटिल

 
IND vs SL: श्रीलंका के खेमे में बढ़ी टेंशन, स्टार खिलाड़ी पूरे सीरीज से हुआ बाहर, तेज गेंदबाज भी चोटिल

IND vs SL: भारत के खिलाफ घरेलु सीरीज से पहले श्रीलंका की टीम को दोहरा झटका लगा है. मेजबान टीम के पूर्व कप्तान व प्रमुख बल्लेबाज कुशल परेरा और एक तेज गेंदबाज चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं. भारत और श्रीलंका की टीमें 18 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगी. सीरीज के सभी 6 मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएँगे.

बता दें कि कंधे में चोट लगने के कारण कुसल परेरा को सीरीज से बाहर बैठना पड़ेगा. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक परेरा वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं. जबकि उनके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो को अभी सिर्फ वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं.

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट और खिलाड़ियों के बीच चल रहे तनातनी के बीच कुशल परेरा को हटाकर दासुन शानाका को नया कप्तान बनाया गया है. हालाँकि, विवाद के अतिरिक्त श्रीलंका की टीम का हालिया प्रदर्शन बेकार रहा है. परेरा की कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया जहाँ टीम का सूपड़ा साफ़ हो गया.

आगामी भारत और श्रीलंका के बीच सिमित ओवेरों की सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से होगी. 20 को दूसरा और 23 जुलाई को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इसके बाद तीन टी-20 मुकाबले क्रमशः 25, 27 और 29 जुलाई को होंगे.

ये भी पढ़ें: अपने पिता मुरलीधरन की तरह ही गेंदबाजी करते हैं उनके बेटे नरेन, वायरल हो रही है वीडियो

Tags

Share this story