IPL 2021: ECB के बयान से BCCI को लगा बड़ा झटका
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा IPL 2021 के बचे हुये मैचों का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है.लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम के बड़े खिलाड़ी आइपीएल का हिस्सा नहीं होंगे.
क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) टी20 वर्ल्ड कप और एशेज से पहले स्वदेशी खिलाड़ियों को आराम देना चाहता है.
बीसीसीआई 4 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज को एक सप्ताह पहले खिसकाना चाहता है, ताकि आईपीएल के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन किया जा सके.
लेकिन ईसीबी ने कहा कि वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस सीरीज का आयोजन करेंगे, क्योंकि भारतीय बोर्ड ने अभी तक बदलाव के लिए आधिकारिक आग्रह नहीं किया है.
ECB का बयान
ईसीबी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई से कार्यक्रम में संभावित बदलाव के बारे में कहा,
"हम बीसीसीआई से विभिन्न मसलों पर नियमित तौर पर बातचीत करते रहते हैं विशेषकर जबकि हम कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं,लेकिन मैच की तिथियों में बदलाव का कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं किया गया है"
और पूर्व कार्यक्रम के अनुसार ही पाँच मैचों की सीरीज़ का आयोजन करेंगें.
जाइल्स ने साफ किया कि वे अपने खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले आराम दे सकते हैं, लेकिन वो कहीं और जाकर नहीं खेलेंगे.
ECB के बयान के दुष्परिणाम
लीग के जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के मामले पाए जाने के कारण आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था.
आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन नहीं होने पर बीसीसीआई को 2500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
आपको बता दे कि ईसीबी ने इस बार हुए आईपीएल सीजन के लिए अपने सभी खिलाड़ियों को पूरे टूर्नामेंट तक खेलने की इजाजत दी थी.
लेकिन हाल ही जारी हुए बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि अब वह अपने ही वादे से पीछे हट रहा हैं.
यह भी पढ़े : शानदार फील्डिंग करने वाले 5 खिलाड़ी , भारतीय भी है सूची में शामिल