IPL 2021: UAE में ही होंगे शेष आईपीएल मुकाबले, 19 सितम्बर से शुरू होने की सम्भावना: रिपोर्ट

 
IPL 2021: UAE में ही होंगे शेष आईपीएल मुकाबले, 19 सितम्बर से शुरू होने की सम्भावना: रिपोर्ट

IPL 2021: भारत शेष इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) की मेजबानी नहीं करेगा. मंगलवार शाम को जारी रिपोर्ट की माने तो स्थगित हुए आईपीएल, 2021 को UAE में सितंबर-अक्टूबर में शिफ्ट किया जाएगा. गौरतलब है कि टूर्नामेंट के बायो सिक्योर बबल में आए चार कोविड-19 मामलों के कारण आईपीएल को 4 मई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक 19 या 20 सितंबर से ipl के बचे हुए सत्र के शुरू होने की संभावना है. यूएई में ही बचे हुए 31 मैचों का आयोजन होगा और फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को कराया जा सकता है. इसकी आधिकारिक घोषणा 29 मई को BCCI की एसजीएम (विशेष आम बैठक) में हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

UAE ने किया था पिछले सत्र का आयोजन

बता दें कि यूएई ने पिछले साल पूरे सत्र की मेजबानी की थी और महामारी के बावजूद टूर्नामेंट बिना किसी बड़ी रुकावट के सुचारू रूप से आयोजित किया गया था.

18 से 20 सितम्बर के बीच शुरू हो सकता है आईपीएल

बीसीसीआई आईपीएल 2021 के शेष मैचों की मेजबानी के लिए आजमाए हुए तरीके का पालन करने के लिए उत्सुक है. उन्होंने इसके लिए सभी हितधारकों से बात की है और संभावित शुरुआत 18 सितंबर से 20 सितंबर के बीच हो सकती है.

चूंकि 18 सितंबर को शनिवार और 19 को रविवार है, इसलिए इस बात की अधिक संभावना है कि बोर्ड इसे सप्ताहांत की तारीख पर फिर से शुरू करना चाहेगी.

नहीं होगा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव

वही इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि बीसीसीआई भारत और इंग्लैंड के बीच पहले और दूसरे टेस्ट के बीच नौ दिन के अंतर को कम करने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ बातचीत करेगा. लेकिन, अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा और इसी कारण आईपीएल 2021 को 14 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.

3 दिन रहेगा खिलाड़ियों का क्वारंटीन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होते ही भारत और इंग्लैंड के उपस्थित खिलाड़ी यूएई रवाना होंगे. उसके बाद उन्हें सिर्फ 3 दिन का ही क्वारंटीन करना होगा क्यूंकि यह एक बबल टू बबल ट्रांसफ़र होगा. 19 या 20 सितंबर को लीग के फिर से शुरू होने पर खिलाड़ी एक्शन में आ जाएंगे.

फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को

पीटीआई के अनुसार, आईपीएल 2021 का फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को खेले जाने की उम्मीद है, जिससे बोर्ड आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 की शुरुआत से कम से कम एक सप्ताह पहले टूर्नामेंट को समाप्त कर सके क्यूंकि 18 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप के शुरू होने की संभावना है.

10 डबल हेडर होंगे

बीसीसीआई अधिकारी ने अनौपचारिक तरीके से बताया कि "9 या 10 अक्टूबर को फाइनल होगा क्योंकि यह सप्ताहांत है. हम यात्रा कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं और चार मुख्य खेलों (दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और फाइनल) के साथ 10 डबल हेडर और सात शाम के मैच होंगे, जिससे 31 मैचों की सूची पूरी होगी."

आपको बता दें कि चार खिलाड़ियों के COVID-19 से संक्रमित होने के बाद IPL 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: भारत में IPL के दौरान संक्रमित होने की यादों पर रोने लगा कीवी खिलाड़ी, वीडियो वायरल

Tags

Share this story