IPL 2021: धोनी की CSK ने शुरू की ट्रेनिंग, मुंबई का भी क्वारंटीन पूरा

 
IPL 2021: धोनी की CSK ने शुरू की ट्रेनिंग, मुंबई का भी क्वारंटीन पूरा

IPL 2021: आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. टूर्नामेंट के दूसरे सत्र के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की फ्रेंचाइजियों ने सबसे पहले यूएई पहुंचकर ट्रेनिंग प्रारंभ कर दिया है. एम.एस धोनी की अगुआई में सीएसके (CSK) चौथी बार खिताब पर कब्जा करना चाहेगी. जबकि गत विजेता मुंबई इंडियंस अपने खिताब की रक्षा करने के इरादे से उतरेगी.

धोनी की टीम ने गुरुवार को दुबई स्थित ICC अकैडमी में अपनी प्रैक्टिस शुरू की, जबकि मुंबई की टीम शुक्रवार से अबु धाबी के शेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करेंगे. बता दें कि धोनी की सीइसके ने यूएई के लिए 13 अगस्त को उड़ान भरा था. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत टीम के खिलाड़ियों को छह दिवसीय क्वारंटीन से गुजरना पड़ा.

WhatsApp Group Join Now

तीन शहरों में खेले जाएँगे मुकाबले

Ipl 2021 के शेष 31 मुकाबले 27 दिनों के भीतर खेले जाएंगे. 19 सितंबर को आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज होगा. दूसरे चरण की शुरुआत 'क्लैश ऑफ़ चैंपियंस मुकाबले' के साथ होगी. दुबई में गत विजेता मुंबई इंडियंस और तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ेंगे. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले अबु धाबी, शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे.

दूसरे स्थान पर है चेन्नई

IPL 2021: धोनी की CSK ने शुरू की ट्रेनिंग, मुंबई का भी क्वारंटीन पूरा

आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक चेन्नई की टीम शानदार लय में थी. आठ में से पांच मुकाबले जीतकर धोनी की टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स इतने ही मुकाबलों में छह जीत दर्ज करके पहले स्थान पर है. वही विराट कोहली की आरसीबी पांच जीत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है.

यूएई जाने वाली तीसरी टीम होगी डीसी

IPL 2021: धोनी की CSK ने शुरू की ट्रेनिंग, मुंबई का भी क्वारंटीन पूरा

वर्तमान सीजन की टॉप टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी. यानी की ब्लू ब्रिगेड यूएई रवाना होने वाली तीसरी टीम होगी. समाचार एजेंसी एएनआई ने डीसी के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि टीम शनिवार की सुबह यूएई के लिए उड़ान भरेगी.

अधिकारी के मुताबिक डीसी के लिए खेलने वाले घरेलु खिलाड़ी राजधानी में ही क्वारंटीन कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर पहले से ही यूएई में मौजूद हैं. जबकि भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अपने अंतराष्ट्रीय असाइनमेंट को खत्म करने के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे.

हालांकि, श्रेयस के जुड़ने के बावजूद अभी तक डीसी के कैंप ने कप्तानी को लेकर स्थिति साफ नहीं की है. बता दें कि अय्यर की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली थी. अभी तक टीम प्रबंधन इस बात पर निर्णय नहीं ले पाई है की दोनों में से कौन दूसरे सत्र में डीसी की कप्तानी करेगा.

ये भी पढ़ें..

T-20 World Cup: क्या स्मिथ-वार्नर की वापसी से पहली बार टाइटल जीत पाएगी ऑस्ट्रेलिया?

IND Vs ENG: मोहम्मद सिराज पर आया पाकिस्तानी पत्रकार का दिल, बताया वर्ल्ड क्लास गेंदबाज

Tags

Share this story