IPL 2021: फ्रेंचाइजियों का यूएई पहुंचना शुरू, जानें कब कौन सी टीम भरेगी खाड़ी देश के लिए उड़ान

 
IPL 2021: फ्रेंचाइजियों का यूएई पहुंचना शुरू, जानें कब कौन सी टीम भरेगी खाड़ी देश के लिए उड़ान

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. टूर्नामेंट के 14वें संस्करण के शेष मुकाबलों के लिए फ्रेंचाइजी यूएई पहुँचने लगे हैं. लीग की दो सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) ने सबसे पहले खाड़ी देश के लिए उड़ान भरी थी. दोनों टीम इस हफ्ते की शुरुआत में ही यूएई पहुंची थी.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान धोनी, रैना के साथ सभी घरेलु खिलाड़ियों ने 13 अगस्त को यूएई लैंड किया. जबकि, मुंबई इंडियंस की टीम सीएसके से 1 दिन पहले ही वहां पहुँच चुकी थी.

यूएई रवाना होने वाली तीसरी टीम बनेगी डीसी

जबकि, वर्तमान सीजन की टॉप टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी. यानी की ब्लू ब्रिगेड यूएई रवाना होने वाली तीसरी टीम होगी. वही पॉइंट्स टेबल में सबसे निचली पायदान पर खड़ी सनराइजर्स हैदराबाद 31 अगस्त को रवाना होगी. अन्य 4 टीमों में आरसीबी को छोड़कर सभी ने यूएई के लिए प्रस्थान करने की सटीक तारीखों को सार्वजनिक किया है.

WhatsApp Group Join Now

केकेआर और पंजाब की टीमों की क्या है योजना

ख़बरों के मुताबिक किंग खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 27 अगस्त को, जबकि बॉलीवुड अदाकारा प्रिटी जिंटा की पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाड़ी 29 अगस्त को खाड़ी देश के लिए उड़ान भरने की योजना बना रहे हैं. के.एल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का प्रदर्शन पहले फेज में मिला-जुला रहा था. जबकि KKR ने अपनी काबिलियत से कमतर प्रदर्शन किया था.

RCB की तरफ से अभी कोई क्लैरिटी नहीं

राजस्थान रॉयल्स (RR) 2 सितंबर को दुबई पहुंचेगी. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टुकड़ी के योजना के अनुसार महीने के अंत तक जाने की संभावना है. बता दें कि खाड़ी देश में लगे कोविड प्रोटोकॉल के तहत यूएई पहुंची फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी और स्टाफ को छह दिन का अनिवार्य क्वारंटीन करना होगा. उसके बाद टीमें टूर्नामेंट के दूसरे चरण की तैयारियों में जुट जाएंगी.

पहला ही मुकाबला होगा धमाकेदार

आईपीएल के 14वें सीजन में शेष 31 मुकाबले यूएई में आयोजित किए जाएँगे. दूसरा फेज की शुरुआत क्लैश ऑफ़ चैंपियंस मुकाबले के साथ होगी. 19 सितम्बर को दुबई में गत विजेता मुंबई इंडियंस और तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ेंगे. ज्ञात हो कि टूर्नामेंट में अचानक से आए कोरोना मामलों के बाद यह कैश रिच लीग 4 मई को स्थगित कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें...
On This Day: जब कोहली ने की थी अंतराष्ट्रीय पारी की शुरुआत, आज हैं आधुनिक क्रिकेट के लीजेंड क्रिकेटर

अंतराष्ट्रीय करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं विराट कोहली, क्या तीसरे टेस्ट में होगी फॉर्म में वापसी?

Tags

Share this story