IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ ने की रनो की बारिश, CSK के सबसे युवा शतकवीर से लेकर ऑरेंज केप को किया अपने नाम
शनिवार को हुए मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में अपना पहला नाबाद शतक राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ थोक दिया। उन्होंने IPL के 47वे मुक़ाबले में 101 रनो की नाबाद पारी खेली।
CSK के इस ओपनर बल्लेबाज़ ने 60 गेंदो में शतक जड़ते ही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ़ से सबसे युवा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गौरी और साथ ही साथ उन्होंने ऑरेंज केप को भी अपने नाम कर लिया। 12 मुकाबलों ऋतुराज के नाम अब इस सीजन में 508 रन दर्ज हो गए हैं।
इसके अलावा अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा 20 छक्के लगाकर उन्होंने केएल राहुल की बराबरी कर ली है। गायकवाड़ ने 24 साल की उम्र में ये कीर्तिमान अपने नाम किया हैं तो वहीं आईपीएल में CSK के लिए ये उनका 9वां शतक है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7वां शतक है।
हालाँकि इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ही मुरली विजय ने 2010 और शेन वॉटसन ने 2018 में ये कारनामा कर दिखाया था। चेन्नई की तरफ से गायकवाड़ ऐसा करने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में टॉप पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने 3 बार ये कारनामा कर दिखाया है।
CSK के लिए आईपीएल के एक सीजन में 500 या अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
•
सुरेश रैना (3 बार)
•
मैथ्यू हेडन
•
माइक हसी
•
ड्वेन स्मिथ
•
अंबाती रायडू
•
शेन वॉटसन
•
ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल 2021 के टॉप-5 रन स्कोरर इस प्रकार हैं:-
•
ऋतुराज गायकवाड़- 508
•
केएल राहुल- 489
•
शिखर धवन- 462
•
फाफ डु प्लेसिस- 460
•
संजू सैमसन- 452 (सीएसके के खिलाफ बैटिंग करना शेष)
यह भी पढ़े: IPL UPDATES- आईपीएल के मीडिया राइट्स का टेंडर होगा जारी, मुकेश अंबानी समेत कई प्रतिष्ठानो के बीच रेस
यह भी देखे: