IPL 2021: ऑक्शन में नहीं बिका था ये काबिल गेंदबाज, अब पंजाब किंग्स ने दिया मौका
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. विश्व की बहुप्रतिष्ठित लीग में अनुपलब्ध खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों को शामिल करने का दौर जारी है. टूर्नामेंट से पहले पंजाब किंग्स ने भी अपनी टीम में एक वर्ल्ड क्लास स्पिनर जोड़ा है.
किंग्स की टीम में इंग्लैंड के होनहार लेग स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) को शामिल किया गया है. वह ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की जगह लेंगे जिन्हें दूसरे सत्र से पहले बाहर कर दिया गया है.
The one who will surely brighten up your feed - Adil Rashid ⭐️
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) August 26, 2021
We know we have chosen the right one to bowl the wrong ones ??#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/F5f0vfgr5l
पहली बार आईपीएल खेलेंगे रशीद
अपनी गूगली के लिए मशहूर रशीद पहली बार आईपीएल में शिरकत करेंगे. उन्होंने IPL 2021 के ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई थी. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर काफी हैरान नजर आए थे. हालांकि अब आदिल रशीद को पंजाब किंग्स ने झाय रिचर्डसन की जगह मौका दिया है.
नाथन एलिस को भी किया गया है शामिल
बता दें कि पंजाब ने अपनी टीम ने दूसरे सत्र से पहले दो रिप्लेसमेंट कर लिए हैं. फ्रेंचाइजी ने इससे पहले रिले मेरेडिथ की जगह दूसरे ऑस्ट्रलियाई युवा तेज गेंदबाज नाथन एलिस को भी टीम में शामिल किया है. रशीद के साथ-साथ एलिस भी इस मार्की इवेंट में डेब्यू करेंगे.
टी-20 रैंकिंग में रशीद चौथे स्थान पर हैं
हालांकि, एलिस एक युवा गेंदबाज हैं और अभी उन्हें खुद को बड़े स्तर पर साबित करना बाकी है. लेकिन, रशीद एक मंझे हुए गेंदबाज हैं और उनके जुड़ने से पंजाब किंग्स को काफी फायदा होगा. इंग्लैंड के लेग स्पिनर ने टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वह ICC की गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में भी चौथे स्थान पर काबिज हैं. यही नहीं साल 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी. रशीद ने वर्ल्ड कप में 11 विकेट हासिल किये थे.
कमाल का रहा है प्रदर्शन
33 वर्षीय रशीद के नाम अंतराष्ट्रीय टी20 में 65 जबकि वनडे में 159 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने इंग्लिश टेस्ट टीम के लिए भी कमाल किया है. रशीद ने 19 टेस्ट मैचों में कुल 60 विकेट चटकाए हैं. रशीद के पास विभिन्न टी-20 लीगों में खेलने का अनुभव प्राप्त है. वो इंग्लैंड की घरेलु टी-20 क्रिकेट (वाइटेलिटी ब्लास्ट) में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 232 विकेट झटके हैं. उनका इकॉनमी रेट भी मात्र 7.43 रहा है.
रशीद का अनुभव पंजाब किंग्स के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी फायदा देगा. बता दें कि किंग्स की टीम में इंग्लैंड के दो और खिलाड़ी डेविड मलान और क्रिस जॉर्डन पहले से मौजूद हैं. आईपीएल का दूसरा चरण यूएई के तीन स्टेडियमों (दुबई, अबु धाबी और शारजाह) में खेले जाएँगे. वहां की पिचें स्पिनरों को मदद करती है, ऐसे में किंग्स के लिए रशीद का सिलेक्शन मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2021- KKR में शामिल हुआ यह दिग्गज कीवी पेसर, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए हैं 600 से अधिक विकेट