IPL 2021: KKR में शामिल हुआ यह दिग्गज कीवी पेसर, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए हैं 600 से अधिक विकेट
IPL 2021: आईपीएल, 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग का 14वां सीजन यूएई में आयोजित होगा. अभी लीग के शुरू होने में समय है और इससे पहले सभी टीमों को अपने अनुपलब्ध खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की तलाश है. इसी को लेकर आईपीएल के 14वें संस्करण (IPL 14) के दूसरे सत्र में बदलाव का दौर जारी है. इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी एक नए खिलाड़ी को दल में शामिल किया है.
दो बार की चैंपियन केकेआर ने न्यूजीलैंड के दिग्गज पेसर टिम साउथी (Tim Southee) को जगह दी है. उन्हें ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के स्थान पर टीम में शामिल किया है. बता दें कि कमिंस ने व्यक्तिगत कारणों से दूसरे सत्र में नहीं खेलने का फैसला किया है.
32 वर्षीय कीवी तेज गेंदबाज ने टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 विकेट प्राप्त किए हैं. वह अंतराष्ट्रीय टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. वही हालिया टी-20 रैंकिंग में वह छठे स्थान पर काबिज हैं. इसके अलावा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 600 से अधिक विकेट दर्ज हैं.
न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज को शामिल करने के बाद KKR के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि 'साउथी को अपने साथ जोड़ने पर हमें खुशी है. वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं, ऐसे में उनके आने से हमारे पेस अटैक को मजबूती मिलेगी.' गौरतलब है कि केकेआर 20 सितंबर को अबू धाबी में आरसीबी के साथ मुकाबले से सीजन का आगाज करेगी.
ये भी पढ़ें...
IND Vs ENG - हेडिंग्ले में टीम इंडिया ने दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने के बाद कभी नहीं मिली है जीत