IPL 2022 : Ahmedabad Team के नये कप्तान कौन? इस विदेशी का दावा सबसे मजबूत
IPL 2022 New Teams: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में 10 टीमें खेलती नजर आएंगे। दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद होंगी। कई नए चेहरे नए खिलाड़ी और नए कप्तान के रूप में दिखेंगे।
जानिए इन टीमों की कमान किन खिलाड़ियों को दी जा सकती है:
डेविड वार्नर: वॉर्नर ने संकेत दिए थे कि वह 2022 सीजन के लिए होने वाली नीलामी का हिस्सा हो सकते हैं। साथ ही
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनकी अलगाव सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही।
डेविड वॉर्नर आईपीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं और उनके पास आईपीएल का लंबा अनुभव है। अपने नेतृत्व में ही वार्नर ने 2016 के आईपीएल सीजन में आरसीबी को हराकर हैदराबाद को खिलाफ भी दिलाया था। साथ ही आईपीएल सीजन में डेविड वार्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी भी है। ऐसे में कोई भी टीम उन्हें अपने साथ मिलना चाहेगी।
आरोन फिंच: ऑस्ट्रेलियाई के यह बल्लेबाज अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 फॉर्मेंट में कप्तानी करते है। फिंच 2020 के आईपीएल में आरसीबी के हिस्सा थे लेकिन 2021 के सीजन में उन्हें ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया था। ऑक्शन में बोली के दौरान सभी टीमों के लिए फिंच एक विकल्प हो सकते है।
केएल राहुल: दो विदेशियों के साथ-साथ भारत के केएल राहुल का नाम भी कप्तान बनने के लिस्ट में आ रहा है। उनका आरसीबी के साथ सफर तय हो चुका है। साथ ही इस साल वो पंजाब की टीम के कप्तान थे। टीम को जीत तो नहीं दिला सके लेकिन राहुल ने एक शानदार पारी आईपीएल में खेली।
प्लेऑफ में पंजाब को जगह नहीं दिलवाने के वजह से पंजाब राहुल को ऑक्शन में उतरेगा। अगर ऐसा होता है तो अपनी टीम के लिए कैप्टन तलाश रही टीमों के लिए राहुल भी एक विकल्प बन जायेंगे।