IPL: दिनेश कार्तिक ने मिस्टर कूल को छोड़ा पीछे, किंग खान के पूरी टीम पर लगा जुर्माना
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 34वें मुकाबले में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ जहां केकेआर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है वही उनकी टीम के एक खिलाड़ी पर आइपीएल ने जुर्माना लगाया है।
महेंद्र सिंह धोनी भारत के एक सफलतम विकेटकीपर रहे हैं लेकिन आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
सूर्यकुमार यादव का कैच पकड़ते ही धोनी की 114 के आज के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दिनेश कार्तिक ने आएपीएल में 115 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बना लिया। हालांकि आज धोनी चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले में एक बार फिर कार्तिक को पीछे छोड़ नंबर एक स्थान कब्जा सकते हैं।
आईपीएल में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर
दिनेश कार्तिक- 115
महेंद्र सिंह धोनी- 114
नमन ओझा- 65
पार्थिव पटेल- 65
ऋद्धिमान साहा- 59
वहीं जीत की खुशखबरी के बीच शाहरुख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन पर स्लो ओवर रेट के लिए आईपीएल प्रबंधन द्वारा 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन के सभी खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत यानी लगभग 6-6 लाख का जुर्माना निर्धिारित किया गया।