IPL: शुन्य पर आउट होने में आगे हैं भारतीय, जानिए कौन पांच खिलाड़ी है टॉप पर?
आईपीएल के दूसरे चरण का इंतजार करने वाले फैंस को आज आईपीएल की एक शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं। जिसमें टॉप 5 में सिर्फ भारतीय हैं। यह रिकॉर्ड है लीग में बनाए गए सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों के बारे में।
सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाड़ी गेल के पास है तो सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड भारत के खिलाड़ी रोहित शर्मा के पास है। हालांकि, रोहित इसके बावजूद लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में चौथे नंबर पर हैं। उनके नाम 207 मैच में 5480 रन हैं।
रोहित शर्मा के अलावा अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल और अंबाती रायडू भी 13-13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इन पांचों खिलाड़ियों में सिर्फ पार्थिव पटेल सन्यास ले चुके है।
जीरो रन बनाने में टॉप 11 खिलाड़ी का जिक्र किया जाए तो सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल है। पीयूष चावला, मनदीप सिंह, मनीष पांडे और गौतम गंभीर 12-12 बार वहीं ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक 11-11 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं।