आखिरी ओवर में 6 छक्के जड़ Irish बल्लेबाज़ ने टीम को जिताया ख़िताब, चाहिए थे 35 रन
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के 6 गेंदों में रेकॉर्ड 6 छक्के शायद ही कोई क्रिकेटप्रेमी भूला हो और शायद ही दोबारा इस तरह के रेकॉर्ड को बनाने की भी दोबारा कोई कल्पना करे, लेकिन अब ऐसा ही कुछ एक बार फिर आयरलैंड में देखने को मिला जहां स्टील्स टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में, नॉर्थर्न आयरिश क्लब के बल्लेबाज जॉन ग्लास ने फाइनल मैच के आखिरी ओवर में छह गेंदों पर छह सिक्स जड़कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई.
बतादें, लगान वैली स्टील्स टी-20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में यह कारनामा देखने को मिला जब नॉर्दर्न आयरिश क्लब बालीमेना को जीत के लिए आखिरी ओवर में 35 रन बनाने थे. ऐसे में जॉन ग्लास (John Glass) ने हिम्मत दिखाई और आखिरी 6 गेंद पर 6 छक्के जमाकर अपनी टीम को यागदार जीत दिला दी. ग्लास ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच के खिताब भी जीतने में सफल रहे.
गौरतलब है, पहले क्रेगाघो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए. बालीमेना को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले जॉन ग्लास के बड़े भाई सैम ग्लास ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच में हैट्रिक ली. उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर क्रेगाघो के बल्लेबाज मूरी, हंटर और टीम के कप्तान आरोन जॉनस्टोन को चलता किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बालीमेना की शुरुआत भी खराब रही और 19वें ओवर तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने 113 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए. हालांकि, आखिरी ओवर में कप्तान के छह छक्कों ने टीम को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021- ICC इवेंट में आमने सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, टी-20 विश्व कप के एक ही ग्रुप में शामिल