पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों पर हमला

 
पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों पर हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद पंजाब में कुछ कश्मीरी छात्रों को मारपीट और हमले का शिकार होना पड़ा।

भारत में यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान की जीत के बाद जहां अल्पसंख्यक के कई मोहल्ले में पटाखे और बम फोड़ने की आवाजें आती है वही बेवजह कई अल्पसंख्याक हिंसा के शिकार भी होते हैं।

https://twitter.com/IfraJan_/status/1452340244917800960?s=20

कश्मीर के मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने वाली कई समाचार वेबसाइटों ने इस ख़बर को प्रकाशित किया है।

कश्मीर के फ़्री प्रेस कश्मीर के अनुसार, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद पंजाब के संगरूर के भाई गुरु दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग और टेक्नॉलजी के छात्रों के साथ मारपीट हुई।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/QaziShibli/status/1452340401994534912?s=20

यहां विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा ही कश्मीरी छात्रों को हॉस्टल के कमरों में पीटा गया और इसी दौरान एक छात्र ने इस पूरे वाकये को फ़ेसबुक पर लाइव स्ट्रोम किया।

इस खबर के वायरल होने के बाद नेशनल कॉन्फ़्रेंस की अतिरिक्त प्रवक्ता इफ़रा जान ने ट्विटर पर पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को टैग करते हुए कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की माँग की।

गौरतलब रविवार को दुबई में हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। पाकिस्तान ने इससे पहले तक विश्व कप के किसी भी मुक़ाबले में भारत के ख़िलाफ़ जीत दर्ज नहीं की थी।

https://youtu.be/Kp2aLDNFuFI

ये भी पढ़ें: World Cup T-20: पाकिस्तान के चैम्पीयनस ट्रोफी विजेता कप्तान को नहीं मिली प्लेइंग-11 में जगह, बाबर आजम ने बताई वजह

Tags

Share this story