KBC 13: अमिताभ के शो में पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी को बुमराह के सवाल ने किया परेशान, लेनी पड़ी लाइफ़लाइन
वैसे तो बॉलीवुड और क्रिकेट का कनेक्शन आपस में बहुत मजबूत है लेकिन अमिताभ बच्चन के एक सवाल पर पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी को दाँतों तले उँगली चबाने पर मजबूर कर दिया। सोनी टीवी पर आने वाला शो “कौन बनेगा करोड़पति” के सीज़न 13 में बहुचर्चित अभिनेता पंकज त्रिपाठी अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए क्रिकेट के सवाल पर बोल्ड हो गये।
दरासल KBC के 13वें सीजन के एक शो में अमिताभ बच्चन ने उनसे भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जुड़ा एक सवाल पूछा था, लेकिन वह जवाब नहीं दे पाए थे। पंकज त्रिपाठी के साथ अभिनेता और रंगमंच के दिग्गज कलाकारों में से एक प्रतीक गांधी भी थे, लेकिन सवाल सुन दोनो एक दूसरे की शक्लें देखने लगे इसके बाद उन्हें शो में आगे बढ़ने के लिए लाइफ लाइन लेनी पड़ी थी।
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने 7वें सवाल के रूप में पूछा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले जसप्रीत बुमराह इनमें से किस रणजी टीम के लिए खेलते थे? आपके ऑप्शन हैं ये:- ए- सौराष्ट्र, बी- बड़ौदा, सी- गुजरात, डी- मुंबई।’
इसके बाद पंकज त्रिपाठी ने कहा की उनकी क्रिकेट में कुछ खास दिलचस्पी नहीं है, ना ही वो मौजूदा समय में क्रिकेट के बारे में अप्डेट है। प्रतीक गांधी ने पहले तो गुजरात का नाम लिया लेकिन विकल्प में सौराष्ट्र का नाम देखकर वह कनफ्यूज हो गए।
इसके बाद पंकज और प्रतीक ने आपस में चर्चा कर लाइफ लाइन लेने का फैसला किया। पंकज ने अमिताभ बच्चन से कहा, ऑडियंस पोल वाली लाइफ-लाइन लेना चाहेंगे हम। इसके बाद 74 फीसदी ऑडियंस ने गुजरात को चुना। अमिताभ बच्चन ने दोनों से पूछा, ‘क्या आप ऑडियंस पोल के साथ जाना चाहेंगे।
इसके बाद प्रतीक गांधी ने कहा, “जी हम जनता के साथ ही जाएंगे” और जनता का फैसला सही निकला। दोनों अभिनेताओं ने अपनी-अपनी चैरिटी संस्थाओं के लिए 12 लाख 50 हजार रुपए जीते।
यह भी पढ़े: IPL 2021- ऋतुराज गायकवाड़ ने की रनो की बारिश, CSK के सबसे युवा शतकवीर से लेकर ऑरेंज केप को किया अपने नाम
यह भी देखें: