जानिए भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज के नाम
जब भी टेस्ट मैच का जिक्र होता है तो अनायास राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण का नाम नजर आने लगता है। एकदम धीरे-धीरे खेलने वाले खिलाड़ी। जो विकेट के लिए दीवार बन जाते हैं। अपने स्थिर भाव के वजह से प्रसिद्ध खेल प्रारूप टेस्ट में आज हम आपको भारत के टॉप 5 बल्लेबाज के नाम बताएंगे जिन्होंने टेस्ट में बहुत ही कम गेंदो में 100 रन बनाए हैं।
*.कपिल देव ( 74 गेंद) - भारत को सबसे पहले विश्व कप दिलाने वाली इस खिलाड़ी पर बनने वाली मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस महान खिलाड़ी ने 1986 में सिर्फ 74 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। जी हां! भारत के तरफ से टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है।
पुरे मैच के आंकड़े को देखा जाए तो कपिल देव ने 165 गेंदों में 19 चौके और 1 छक्के की मदद से 163 रन की पारी खेली थी। सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इस मैच में शतक लगाया था।
*मोहम्मद अजहरुद्दीन: भारत के सबसे पहले विवादित खिलाड़ी अजहरुद्दीन ने टेस्ट मैच में 74 गेंदों में ही 100 रन पूरा कर लिया था। पूरे आंकड़े को देखे तो 77 गेंद में 18 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रन बनाए थे।
*वीरेंद्र सहवाग: भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज जो टेस्ट में तिहरा शतक दो बार लगाए हैं। हम बात कर रहे हैं विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की जिन्होंने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 गेंदों में शतक बना दिया था। और पूरे मैच के आंकड़े को देखें तो 20 चौके और दो छक्के की मदद से 180 रन की पारी खेली थी।
*शिखर धवन: बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज धवन ने क्रिकेट की बेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में 85 गेंद में 100 रन पूरे किए थे। इस मैच में 33 चौके और दो छक्के की मदद से पूरे 187 रन बनाए थे धवन ने।
*हार्दिक पांड्या: 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 86 गेंदों में पांड्या ने शतक पूरा किया था। 8 चौके और 7 छक्के की मदद से इस मैच में पांड्या ने 96 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी खेली थी।