रोहित शर्मा पर बना “रैप सॉन्ग” कोहली के फ़ैन्स ने किए ऐसे कॉमेंट, देखें वीडियो  

 
रोहित शर्मा पर बना “रैप सॉन्ग” कोहली के फ़ैन्स ने किए ऐसे कॉमेंट, देखें वीडियो  

वाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान अब 34 वर्षीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में हैं। विराट कोहली अब केवल पूर्व कप्तान और बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आएँगे। आगामी 6 फ़रवरी को वेस्ट इंडीज के साथ टीम इंडिया का मुक़ाबला होने वाला हैं, जिसके रोहित शर्मा के नेतृत्व में विंडीज को धूल चाटने के मक़सद से भारतीय टीम मैदान में उतरेगी।अब रोहित शर्मा का वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ कठोर इम्तहान होगा।

इस सीरीज से पहले, ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए खास तौर पर एक रैप सॉन्ग रिलीज किया हैं। जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा पर बने इस रैप सॉन्ग का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, एक नए युग की शुरुआत, “नए कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे| वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार हो जाइए।”

WhatsApp Group Join Now
रोहित शर्मा पर बना “रैप सॉन्ग” कोहली के फ़ैन्स ने किए ऐसे कॉमेंट, देखें वीडियो  
Source- The Indian Express

नए-नए कप्तान बने रोहित शर्मा को भी खुद पर बना यह रैप सॉन्ग इतना अच्छा लगा की उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, “शानदार रैप सॉन्ग के लिए स्टार स्पोर्ट्स का आभार, मैदान पर वापसी और फैंस के सपोर्ट से प्रेरणा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हूँ, क्योंकि टीम इंडिया वेस्टइंडीज का सामना करने जा रही है.”

रोहित शर्मा पर बना यह रैप सॉन्ग उनके व्यक्तित्व से काफी मेल भी खा रहा हैं। हालांकि, फिर भी विराट के फैंस को यह वीडियो 2016 में भारत में हुए टी20 विश्व कप के दौरान आए विराट कोहली के रैप सॉन्ग से फीका लग रहा हैं। उन्होंने विराट के 6 साल पुराने इस सॉन्ग को शेयर कर अपने दिल की बात कही हैं।

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1488491224591781893?s=20&t=FjJWI_LROp3FnOAxZ23Ptg

कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण द.अफ्रीका नहीं गए थे। रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इसे भारत ने न्यूजीलैंड को हरा भी दिया था। लेकिन, दक्षिण अफ्रीका दौरे से रवाना होने से पहले प्रैक्टिस सेशन में रोहित की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसी वजह से पहले वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर वनडे से बाहर हो गए थे।

यह भी पढ़े: CRPF जवान के बेटे का “टीम इंडिया” में चयन, पिता बोले पहले कोई नहीं अब सब जानते हैं 

यह भी देखें:

https://youtu.be/GH_ozTR1f5c

Tags

Share this story