Maahi turns 40: 'Thala' के जन्मदिन पर ट्विटर पर हुई शुभकामनाओ की बारिश

  
Maahi turns 40: 'Thala' के जन्मदिन पर ट्विटर पर हुई शुभकामनाओ की बारिश

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे है.

धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान रह चुके हैं, जो अपनी कप्तानी में तीनों आईसीसी खिताब जीत चुके हैं.

इनमें 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है.

'कैप्टन कूल ने 2020 में 15 अगस्त की संध्या पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी थी,हालांकि आईपीएल में अभी भी वे चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं .

पूर्व कप्तान एमएस धोनी के जीवन को लेकर फैंस को कुछ ज्यादा बताने की जरुरत नहीं है, क्योंकि उनके फैंस एमएस धोनी की हर एक बात को जानते हैं. 

इसीलिए तो आज उनके जन्मदिन के अवसर पर ट्विटर पर चारो ओर से शुभकामनाओ की बारिश हो रही हैं.

ICC ने कहा कैप्टन कूल

ICC ने माही के महत्वपूर्ण क्षणों पर वीडियो बनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

https://twitter.com/ICC/status/1412592453417242625?s=20

BCCI ने माना प्रेरणा

https://twitter.com/BCCI/status/1412478957321027587?s=20

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक फ़ोटो पोस्ट कर पूर्व कप्तान को जन्मदिन की बधाई दी हैं.

चेन्नई ने भेजा thala को प्यार

सीएसके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक फ़ोटो शेयर किया है जिसपर अनोखे तरीके से thala लिखा है.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1412479252016951297?s=20

सुरेश रैना ने बताया महान खिलाड़ी

सीएसके के उपकप्तान सुरेश रैना ने ट्विटर पर एक भावुक वीडियो शेयर कर अपने साथी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

https://twitter.com/ImRaina/status/1412480002659028995?s=20

महान कप्तान के जन्मदिन पर साथियों ने की लंबी आयु की कामना

https://twitter.com/hardikpandya7/status/1412498459442118656?s=20
https://twitter.com/ImIshant/status/1412483889331769344?s=20
https://twitter.com/MohammadKaif/status/1412479036006178816?s=20

ये भी पढ़ें: MSD Birthday Special, जब लम्बे बालों वाले धोनी ने एशिया 11 को दिलाई थी जीत, किया था यह बड़ा कारनामा

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी