Mahi's birthday look: काली मूँछ और सफेद बालों ने किया सबका ध्यान आकर्षित, देखे तस्वीरें

  
Mahi's birthday look: काली मूँछ और सफेद बालों ने किया सबका ध्यान आकर्षित, देखे तस्वीरें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी बुधवार को 40 साल के हो गए हैं. देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों समेत, कई लोगों उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं.

लेकिन फैंस उनके जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए तरस रहे थे इस बीच धोनी की मोस्ट अवेटेड बर्थडे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है.

ये हैं माही का नया लुक

महेंद्र सिंह धोनी अपने लुक की वजह से भी काफी फेमस रह चुके हैं. कभी बड़े बाल, कभी सर पर एक भी बाल नहीं. धोनी अपने फैंस के बीच नए लुक के लिए भी फेमस है.

कल भी महेंद्र सिंह धोनी एक नए लुक में नजर आए. इस बार माही सफेद दाढ़ी और बड़ी-बड़ी मूछों के साथ अनोखे अंदाज में दिखे.

https://twitter.com/MohdMuqeet2005/status/1412861874526248965?s=20

राँची में किया फैंस को खुश

सुबह से ही रांची में महेंद्र सिंह धोनी के सिमलिया स्थित घर के बाहर प्रशंसकों का जमावड़ा लगा हुआ था. लोग धोनी की एक झलक पाने के लिए बेताब थे.

बुधवार को अपने बर्थडे के दिन माही अपने घर से बाहर निकले फिर चंद घंटे बाद वापस अपने बंगले पर लौट आए. लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया.

धोनी ने अपने घर की छत से प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्हें देखकर मौजूद फैंस और प्रशंसक धोनी-धोनी चिल्लाने लगे.

तो वहीं, माही ने भी हाथ हिलाकर अपने फैंस के अभिवादन को स्वीकार किया.

फ़ोटो हैं खास

सोशल मीडिया पर यह फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी अपने जन्मदिन पर पीले रंग का एक कार्ड पकड़े हुए नजर आ रहे हैं,

https://twitter.com/Dhonivicky738/status/1412687740299214848?s=20

जो 6E मुंबई ने उनके जन्मदिन पर गिफ्ट किया है, इस फोटो में वह अपने नये लुक के साथ ब्लैक कलर की कैजुअल ड्रेस में नजर आ रहे हैं.

इस फोटो पर हजारों लाखों लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  धोनी के फैंस के लिए अच्छी खबर, अभी 1-2 साल और खेलेंगे आईपीएल

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी