वेस्टइंडीज़ में लिए “मेन इन ब्लू” का एलान, पहली बार चुने गए यह खिलाड़ी 

 

नई ज़मीन और नई टीम के साथ टीम इंडिया फ़्रेश माइंड के साथ मैदान पर उतरने जा रही हैं। जी हाँ वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ हैं। साउथ अफ़्रीका की कड़वी यादों के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरिज में इस साल की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की ही टी20 सीरीज खेलनी हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान भी कर दिया हैं। पहली बार नेशनल टीम में चुने गए हैं रवि बिश्नोई वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भारतीय टीम में जगह मिली हैं। 21 साल के रवि बिश्नोई को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया हैं।

WhatsApp Group Join Now

भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद रवि बिश्नोई को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल किया गया था। 23 आईपीएल मैचों में 24 विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई इस साल होने वाले आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम का भी हिस्सा होंगे।

https://twitter.com/BCCI/status/1486384484413210624?s=20

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं:-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं:-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल

वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल, इन स्टेडीयम में होगा मैच:-

पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद)

https://twitter.com/BCCI/status/1486384714655350784?s=20

टी20 सीरीज

पहला टी20- 15 फरवरी (कोलकाता)
दूसरा टी20- 18 फरवरी (कोलकाता)
तीसरा टी20- 20 फरवरी (कोलकाता)

यह भी पढ़े: गणतंत्र दिवस पर क्रिस गेल का हिंदुस्तान को धन्यवाद, तो वही अफ्रीकी दिग्गज ने लिखा ‘जय हिंद’

यह भी देखें:

https://youtu.be/d5Zr2Wsco_U

Tags

Share this story