Copa America final में मिली जीत के बाद जश्न में खोए Messi, वीडियो वायरल
लियोनल मेसी का अर्जेंटीना के लिए इंटरनेशनल खिताब जीतने का 16 साल लंबा इंतजार खत्म हो गया है. कोपा अमेरिका 2021 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने ब्राजील को मात देकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया.
अर्जेंटीना के लिए पहला इंटरनेशनल टाइटल जीतने के बाद लियोनल मेसी और उनके साथी जश्न में डूब गए हैं.
पल भर में शुरू हुआ जश्न
मैच खत्म होने के बाद ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार ने लियोनल मेसी के पास आकर उन्हें बधाई दी और गले लगाया.
इससे पहले जैसी ही रेफरी ने मैच खत्म होने का एलान किया तो मेसी मैदान पर बैठ गए और उनके साथी खिलाड़ियों ने अपने कप्तान के पास आकर खिताबी जीत का जश्न मनाना शुरू किया.
बीच में डगमगाए कदम
2016 कोपा कप फाइनल की हार के बाद मेसी इतने टूट गए थे कि उन्होंने संन्यास का एलान कर दिया था. लेकिन फैंस की अपील पर मेसी वापस लौटे.
2018 के वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा. लेकिन अब कोपा अमेरिका फाइनल जीतकर मेसी ने आखिरकार अर्जेंटीना की झोली में एक बड़ा खिताब डाल ही दिया.
मेसी मैजिक हैं बरकरार
मौजूदा समय में मेसी दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी है. कोपा अमेरिका 2021 के फाइनल से पहले तक मेसी पर इंटरनेशनल खिताब नहीं जीत पाने की वजह से सवाल खड़े होते थे.
लेकिन लंबे इंतजार के बाद मेसी ने उन सभी सवालों का जवाब दे दिया है. मेसी अब अर्जेंटीना की ओर से 2022 में होने वाले वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट खेलने वाली एश्ले बार्टी बनी विंबलडन क्वीन, जीता दूसरा ग्रैंडस्लैम