MSD to ABD : इन खिलाड़ियों ने लगाए है वनडे में सबसे ज्यादा छक्के
क्रिकेट का खेल छक्कों और चौकों के बिना अधूरा है क्योंकि इन्हीं की मदद से खिलाड़ी मैदान में बड़े से बड़े स्कोर बना पाते है.
क्रिकेट में आये दिन छक्कों की बरसात से नये रिकॉर्ड बनते रहते है.
क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने धुँआधार छक्कों की बरसात से कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किये है.
शाहिद अफ़रीदी
शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया था.
उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 500 से अधिक इंटरनेशनल भी खेले है और वे ऐसा करने वाले पाक के इकलौते खिलाड़ी है.
अफरीदी ने 398 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्होंने वनडे में 351 छक्के लगाए हैं.
वे 350 से अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में 350 वनडे खेले.
जिसमें उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतकों की मदद से 10773 रन बनाये हैं.
इस दौरान धोनी ने 229 छक्के लगाए, धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में 10 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था.
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.
गेल ने वर्ष 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 147 गेंदों पर 215 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जड़े थे.
जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 372/2 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 289 रनों पर ढेर हो गई थी.
क्रिस गेल दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 500 से ज्यादा इंटरनैशनल सिक्स जड़े है.
गेल 10 हजार वनडे रन के क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के 14वें खिलाड़ी भी है.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के नाम वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है
भारतीय टीम के उपकप्तान शर्मा जी ने सिर्फ 224 वनडे मैचों में 217 इनिंग खेलकर 244 छक्के उड़ाए हैं
जिसमें शर्मा ने 9115 रन, 817 चौकें, 29 शतक और 43 अर्धशतक जड़े हैं.
रोहित शर्मा ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 12, 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 9.
2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 और 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 7 छक्के लगाए थे.
एबी डीविलियर्स
360 डिग्री बल्लेबाज़ के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स इस लिस्ट में नंबर 7 पर मौजूद है.
डिविलियर्स ने अपने वनडे करियर में 228 मैच खेले.
डिविलियर्स ने 218 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 9577 रन बनाए. जिस दौरान इन्होंने कुल 204 छक्के जड़े व 840 चौके भी लगाये.
यह भी पढ़े : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर नियमों की सूची जारी