MSD to Kirmani: 5 खिलाड़ी जिनका विकेटकीपिंग के अलावा गेंदबाजी में भी चला है मैजिक

 
MSD to Kirmani: 5 खिलाड़ी जिनका विकेटकीपिंग के अलावा गेंदबाजी में भी चला है मैजिक

क्रिकेट का खेल जितना लोकप्रिय है उससे भी कई ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरा हुआ है.

इस खेल में कुछ खिलाड़ी बल्लेबाजी अच्छी करते है तो कुछ गेंदबाजी लेकिन यहाँ अब बात करने जा रहे है उन खिलाड़ियों के बारे में जो बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग के साथ साथ गेंदबाजी में भी मैदान में मौजूद लोगों को चौंका देते है.

महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर रखा जाता है.

धोनी ने विकेटकीपिंग के साथ-साथ अपने बल्ले से भी कई शानदार कारनामे दिखाए हैं.

साल 2009 की चैम्पियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ एमएस धोनी ने गेंदबाजी करते हुए ट्रेविस डॉवलिन का विकेट भी लिया था.

WhatsApp Group Join Now

धोनी ने तब 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया था. उस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को आसानी मात दे दी थी.

मार्क बाउचर

मार्क बाउचर विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक थे. इन्होंने 999 अंतरराष्ट्रीय शिकार किये है साथ ही एक टेस्ट विकेट भी लिया है.

2005 में सेंट जॉन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में, बाउचर ने ड्वेन ब्रावो का विकेट लिया, जिन्होंने उस मैच में शतक बनाया था.

एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट को क्रिकेट फैंस एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जानते है

लेकिन गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में एक विकेट भी लिया है.

साल 2013 में एडम गिलक्रिस्ट ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हरभजन सिंह का विकेट चटकाया था.

वो गिलक्रिस्ट का आखिरी आईपीएल मैच भी था.

एडम अकेले ऐसे बल्‍लेबाज हैं जो आईपीएल के इतिहास में एक पारी में 10 छक्‍के लगा चुके हैं.

तटेंडा ताइबू

जिम्बाब्वे के तटेंडा ताइबू क्रिकेट की दुनिया के सबसे कम उम्र के कप्तान होने के साथ-साथ एक बेहतरीन विकेटकीपर थे.

ताइबू ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अपने 10 ओवरों को पूरा करने वाले एकमात्र विकेटकीपर हैं.

और इसी मैच में इन्होंने दस ओवर में 42 रन देकर थिलिना कंडम्बी और उपुल चंदना के विकेट भी झटके थे.

मुगाबे सरकार (mugabe zimbabwe) ने उन्हें जान से मारने तक की धमकी दे दी. इन सारी चीजों से डरकर टायबू ने 28 साल की उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

सैयद किरमानी

भारतीय टीम के महान विकेटकीपर सैयद किरमानी भी इस सूची में विराजमान है.

वह 1983 में इंग्लैंड में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. सैयद ने भी अपने क्रिकेट करियर में 1 विकेट झटका है.

पाकिस्तान के खिलाफ ड्रा की ओर बढ़ रहे टेस्ट मैच में इन्होंने गेंदबाजी की थी.

किरमानी ने मैच में गेंदबाजी की और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजीम हफीज का विकेट भी हासिल किया.

यह भी पढ़े : फोर्ब्स पत्रिका में कप्तान कोहली का जलवा, 229 करोड़ की कमाई के साथ शीर्ष 100 की सूची में शामिल एकमात्र क्रिकेटर

Tags

Share this story