फ्रेंच ओपन: नडाल को हराकर जोकोविच ने रचा इतिहास, फाइनल में बनाई जगह
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया है. जोकोविच 13 बार के रिकॉर्ड फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल को सेमीफाइनल में मात देने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पहला सेट हारने के बाद जोकोविच ने जबरदस्त वापसी करते हुए नडाल को 3-6, 6-3, 7-6, 6-2 से हरा दिया. गौरतलब है जोकोविच ने छठी बार फाइनल में प्रवेश किया है. फाइनल में उनका मुकाबला अब ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास से होगा.
बतादें क्ले कोर्ट पर 108 मैचों में से यह नडाल की सिर्फ तीसरी हार थी. सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने के मामले में इस समय नडाल और रोजर फेडरर सबसे आगे हैं. दोनों खिलाड़ियों के नाम 20 खिताब दर्ज हैं. इसके बाद जोकोविच का नंबर आता है, जिनके नाम 18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड है.
ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास फाइनल में
वहीं, ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को फ्रेंच ओपन फाइनल में प्रवेश किया. पांचवें वरीयता प्राप्त सितसिपास ने सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हरा दिया. सितसिपास ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया. दोनों के बीच का यह मुकाबला तीन घंटे 35 मिनट तक चला. अब खिताबी मुकाबले में सितसिपास का सामना नोवाक जोकोविच से होगा.
बता दें कि सितसिपास ने दूसरे वरीय दानिल मेदवेदेव को 6-3, 7-6 (3), 7-5 से हराकर चौथी बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले ज्वेरेव ने 46वी रैंकिंग के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-4, 6-1, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. ज्वेरेव तीसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है सिटसिपास टॉप 10 रैंकिंग में दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. सिटसिपास ने अबतक सभी ग्रैंड स्लैम में अपना दमदार खेल दिखाया है. पिछले साल वो फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. इस साल वो दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे. हालांकि इस बार सिटसिपास अपना बेस्ट प्रदर्शन कर फ्रेंच ओपन जीतना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: कहानी उन तीन मैचों की जिनके नतीजो से पूरी दुनिया रह गयी थी दंग