पाक क्रिकेट और आतंक: पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वापस लौटी स्वदेश
पाकिस्तान में साल 2009 श्रीलंका टीम की बस पर टेस्ट सीरीज के दौरान आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में कई श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हुए थे। इस घटने के बाद से ही इंटरनेशनल टीम पाकिस्तान के दौरे से बचती रही है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की वजह से पाकिस्तान में लंबे समय बाद एक बार फिर से क्रिकेट शुरू होने की आस जगी थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 18 साल के बाद पाकिस्तानी दौरे पर आई थी। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही सुरक्षा कारणों को लेकर वापस अपने स्वदेश लौट रही है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट के अनुसार उन्हें जो सूचना मिल रही है इसके अनुसार सीरीज होना संभव नहीं है। पीसीबी ने हमारी शानदार में मेजबानी की लेकिन हमारे लिए हमारी खिलाड़ियों की सुरक्षा ही प्राथमिकता है। इस सारे मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसको लेकर कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा नहीं था।
प्रधानमंत्री ने भी रोकने की गुजारिश की:
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत स्तर पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खुफिया प्रणाली है और मेहमान टीम के लिए किसी भी तरह का कोई सुरक्षा खतरा नहीं है। इसके बावजूद भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी वापस न्यूजीलैंड लौट गए।