PSL 2021: कीवी खिलाड़ी मुनरो की धुँआधार बल्लेबाज़ी के सामने नतमस्तक हुई क्वेटा ग्लेडिएटर्स, इस्लामाबाद 8 विकेट से जीता मैच

 
PSL 2021: कीवी खिलाड़ी मुनरो की धुँआधार बल्लेबाज़ी के सामने नतमस्तक हुई क्वेटा ग्लेडिएटर्स, इस्लामाबाद 8 विकेट से जीता मैच

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)के 18वें मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने इस्लामाबाद यूनाईटेड की ओर से धुँआधार बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंद में नाबाद 90 रन की आतिशी पारी खेलकर क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 10 विकेट से हरा दिया.

इस्लामाबाद यूनाइटेड का प्रदर्शन

इस्लामाबाद यूनाइटेड के सलामी बल्लेबाज़ कोलिन मुनरो व उस्मान ख्वाज़ा के बेहतरीन प्रदर्शन से क्वेटा ग्लैडिएटर्स को इस मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

काबिल-ए- तारीफ रही गेंदबाज़ी

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी क्‍वेटा विपक्षी टीम के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती हुई ही नजर आई.

क्‍वेटा की तरफ से जैक वेदराल्‍ड ने सर्वाधिक 43 रन बनाए. उनके अलावा आजम खान 26 रन ही बना पाए. यहाँ तक कि कप्‍तान सरफराज अहमद मात्र 2 रन ही बना कर आउट हो गए.

और तो और बाकी के 6 बल्‍लेबाज तो 9 रन से ऊपर भी नहीं पहुंच पाए थे.

WhatsApp Group Join Now

इस्‍लामाबाद के हसन अली, मोहम्‍मद वसीम और मुहम्‍मद मूसा को 2-2 विकेट मिले. जबकि अकिफ जावेद और शादाब खान को एक एक सफलता मिली.

बल्लेबाज़ी ने किया सबको कायल

मुनरो ने क्‍वेटा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 36 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्‍के लगाकर नाबाद 90 रन की आतिशी पारी खेली.

पिच की दूसरी ओर उस्‍मान ख्‍वाजा ने भी 27 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 60 गेंदों पर पीएसएल के इतिहास की अब तक की 137 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई.

बनाया नया रिकॉर्ड

पाकिस्तान की प्रीमियर टी-20 लीग में इससे पहले इतनी तेजी से किसी भी टीम ने लक्ष्य का पीछा नहीं किया था.

इस जीत के साथ ही इस्लामाबाद की टीम प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि लाहौर कलंदर पहले स्थान पर काबिज़ है.

यह भी पढ़े : हार्दिक पांड्या को जल्द ही टीम से चलता कर सकते है ये 3 खिलाड़ी

Tags

Share this story