खुलासा: श्रेयस अय्यर ने किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे मांकड़िंग नहीं करने के लिए सहमत हुए अश्विन
आईपीएल के इतिहास में पहली बार मांकड़ आउट करने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया है कि कैसे 34 वर्षीय गेंदबाज आईपीएल 2020 से पहले मांकड़ आउट नहीं करने के लिए सहमत हुए.
बटलर को किया था मांकड़ आउट
दरअसल, 25 मार्च 2019 का वो दिन आईपीएल में अलग ही विवाद लेकर आया था. इस दिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए एक मैच में किंग्स 11 पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के कप्तान आर. अश्विन ने जोस बटलर को मांकड़ तरीके से आउट किया था. आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ था जब किसी बल्लेबाज ने ऐसे अपनी विकेट गंवाई हो.
बटलर उस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उस वक्त अश्विन के खेल भावना को लेकर कई तरह के प्रश्नचिन्ह उठे थे. आज भी इस मुद्दे पर लगातार बहस जारी है कि बल्लेबाज को इस तरह आउट करना सही था य गलत.
पोंटिंग ने किया था मना
बता दें कि उसके अगले सीजन आर अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शामिल किया और उन्होंने श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में खेला. दिल्ली के कोच पोंटिंग ने सीजन के शुरू होने से पहले ही उन्होंने अश्विन को मांकड़ आउट करने से मना किया था.
नियम सरल है लेकिन पूरी तरह सहमत नहीं थे पोंटिंग
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के मुताबिक मांकड़ खेल में एक बहुत ही सरल नियम है, लेकिन इससे वह पूरी तरह सहमत नहीं थे. वह एमसीसी की नियम और कानून समिति के सदस्य हैं और उन्होंने इसके खिलाफ सिमिति के सामने आपत्ति भी जाहिर की.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना था कि डेथ ओवर में बल्लेबाजों को अवैध तरीकों का सहारा लेने से रोकना होगा. इसी मुद्दे पर पोंटिंग और अश्विन के बीच लम्बी और सार्थक बातचीत हुई.
2020 में भी हुआ ऐसा वाक्या
बता दें कि आईपीएल 2020 में भी एक ऐसा ही वाक्या सामने आया. तब दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए एक मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच नॉन-स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर निकले तो अश्विन ने उन्हें मांकड़ करने की कोशिश की, लेकिन किया नहीं. बाद में, तमिलनाडु में जन्मे क्रिकेटर ने खुलासा किया कि वह अगली बार किसी को नहीं जीवनदान देंगे.
'अश्विन हमारे निर्णय से सहमत थे'
द ग्रेड क्रिकेटर टीजीसी पॉडकास्ट से बात करते हुए, अय्यर ने खुलासा किया कि उन्होंने अश्विन को मांकडिंग से कैसे मना लिया. अय्यर ने कहा, "यह निर्णय करना काफी मुश्किल था. रिकी और मैं वास्तव में यह कहने पर अड़े थे कि हम ऐसा नहीं करने जा रहे हैं. अश्विन ने भी हमारे फैसले पर सहमती व्यक्त की थी. उन्होंने कहा ठीक है, आप लोगों ने जो फैसला किया है मैं उस पर टिका रहूंगा, जब तक बल्लेबाज कुछ अजीब हरकत नही करेगा तब तक मैं आपके निर्णय के साथ हूं. "
बता दें कि वर्तमान में श्रेयस अय्यर चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. हालाँकि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है और आईपीएल के शेष भाग में वह वापसी करने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन ने दर्ज की बड़ी उपलब्धि, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए 1000 विकेट