श्रीलंका में सीरीज़ हारकर भी शिखर धवन ने जीता सबका दिल, देखें वीडियो
श्रीलंका से तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ हारने के बावजूद भी दौरे में कप्तान रहे शिखर धवन ने अपनी खेल भावना से सबका दिल जीत लिया.
मैच हारने के बाद में वे श्रीलंका टीम के खिलाड़ियो के पास गए और उनसे काफी देर तक बातचीत भी की.
दिये क्रिकेट से जुड़े खास टिप्स
धवन इस सीरीज में सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे. ऐसे में उनके इसी अनुभव का श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने फायदा उठाया. मैच के बाद वो धवन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर टिप्स लेते नजर आए.
धवन ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए श्रीलंकाई खिलाड़ियों से अपने अनुभव साझा किए.
BCCI ने सांझा की तस्वीर
धवन द्वारा श्रीलंका की टीम के खिलाड़ियों के साथ अनुभव साझा करते हुए एक तस्वीर बीसीसीआइ ने भी साझा की है.
इस तस्वीर को मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही बोर्ड की तरफ से फैंस के साथ साझा किया गया था। इस में लिखा है कि यह है खेल भावना .
कोच द्रविड़ ने की कप्तान शनाका की तारीफ़
सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ और दासुन शनाका का वीडियो जमकर वायरल हुआ और भारतीय कोच की तारीफ भी हुई.
दरअसल, द्रविड़ ने इस वीडियो में अच्छी कप्तानी के लिए शनाका की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि श्रीलंका टीम में सभी का प्रयास सराहनीय रहा.
द्रविड़ ने यह भी कहा कि श्रीलंका की हालिया खराब फॉर्म के बाद सीरीज में जिस तरह से सुधार हुआ है, वह काबिले तारीफ है.
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम पर कोरोना हावी, क्रुणाल के बाद चहल व कृष्णप्पा भी हुए कोरोना पॉजिटिव