श्रीलंका दौरा बदल सकता है इन 5 खिलाड़ियों की किस्मत, प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का है सुनहरा मौका
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिये श्रीलंका पहुँच चुकी है.
बता दे कि इस बार चयनकर्ताओं ने युवाओं पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें लंका फतह के लिये भेजा है लेकिन देखना अहम होगा की प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा.
युवाओं पर है दारोमदार
देवदत्त पडीक्कल, रुतुराज गायकवाड़, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम और चेतन सकारिया को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है.
इन सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के साथ साथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया था.
धोनी और विराट के धुरंधर है तैयार
इन पांचों युवाओ में से दो खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी,एक है देवदत्त पडीक्कल जो मौजूदा कप्तान विराट कोहली के साथ फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं
तो वहीं दूसरी ओर रितुराज पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं.
कुलदीप व भुवी की वापसी
बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया था जिसमें आलराउंडर हार्दिक और स्पिनरों की अनुभवी जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्रा सिंह चहल को भी जगह दी गई हैं.
तो वहीं भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान चुना गया हैं .
दोनों विकेटकीपर हैं युवा
विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए चयनकर्ताओं ने युवा ईशान किशन और संजू सैमसन को चुना है.
ये भी पढ़ें: नए कोच व नए कप्तान के साथ श्रीलंका की धरती पर उतरी टीम इंडिया, मस्ती के मूड में नज़र आये सभी खिलाड़ी