Steyn Retires: स्टेन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, साथी खिलाड़ी ने कहा 'लीजेंड फॉरएवर'

 
Steyn Retires: स्टेन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, साथी खिलाड़ी ने कहा 'लीजेंड फॉरएवर'

दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज और विश्व क्रिकेट में 'स्टेन गन' के नाम से मशहूर डेल स्टेन ने 31 अगस्त, 2021 (मंगलवार) को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. उनके क्रिकेट छोड़ने के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई दी. स्टेन की दूसरी पारी और नई शुरुआत के लिए क्रिकेट जगत ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.

38 वर्षीय स्टेन ने अपने करियर में अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज किए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 एकदिवसीय और 47 टी-20 आई मैच खेले. अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में, स्टेन 700 अंतरराष्ट्रीय विकेटों से सिर्फ एक विकेट कम रह गए.

दक्षिण अफ्रीका के इस लीजेंड तेज गेंदबाज ने टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया. स्टेन ने 93 टेस्ट मैचों में 22.95 की शानदार औसत के साथ कुल 439 विकेट चटकाए. इस दौरान स्टेन गन ने पांच बार एक मैच में 10 और 26 बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने में सफलता हासिल की. जबकि, उन्होंने 125 वनडे मैचों में 25.95 की औसत के साथ 196 विकेट और 47 टी-20 आई मैचों में 64 विकेट अपनी झोली में डाले.

WhatsApp Group Join Now

यही नहीं स्टेन क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए एक स्वर्णिम एरा का हिस्सा थे, और दक्षिण अफ़्रीकी लीजेंड के संन्यास की खबर के बाद से साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं सन्देश दी हैं.

उनके पूर्व कप्तान और साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों में से थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "महान खिलाड़ी, महान व्यक्ति, अद्भुत यादें! आपने सही गाने के साथ साइन ऑफ किया मेरे दोस्त. लीजेंड फॉरएवर!"

वही स्टेन के उत्तराधिकारी के रूप में टीम में खेले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने लिखा, "सर्वकालिक महान खिलाड़ी के साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. भविष्य के लिए शुभकामनाएं. "

वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों, जिन्होंने कई वर्षों तक स्टेन के खिलाफ खेला, सभी ने एक महान खिलाड़ी के शानदार सफर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. हालांकि, इनमें से इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से मिलने वाली सन्देश शायद सबसे ज्यादा दिल छूने वाली थी. दोनों तेज गेंदबाजों ने वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले दो दशकों से तेज गेंदबाजी को जीवित रखा है.

यहाँ देखें और बाकी खिलाड़ियों ने क्या कहा

ये भी पढ़ें...

IND Vs ENG - चौथे टेस्ट से बाहर हो सकता है यह दिग्गज गेंदबाज, आर.अश्विन की वापसी तय

CPL 2021 - यूनिवर्स बॉस गेल ने जड़ा ऐसा छक्का, गोली की रफ्तार से गेंद ने शीशे को किया चकनाचूर

Tags

Share this story