सुनील गावस्कर ने 'Dhoni Review System' का नाम बदला, जानिये क्या है नया नाम

  
सुनील गावस्कर ने 'Dhoni Review System' का नाम बदला, जानिये क्या है नया नाम
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने केवल 4 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया को बॉलिंग करते समय अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए कई बार डीआरएस (डिसिशन रिव्यू सिस्टम) का सहारा लेना पड़ा. खास बात यह रही कि सारे रिव्यू सही साबित हुए. इस पर कई दिग्गज क्रिकेटर खुशी से झूम उठे हैं. इसी मौके पर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने DRS का नाम ही बदल डाला. उन्होंने अब डीआरएस को नया नाम दिया है जो कि कभी 'Dhoni Review System' के नाम से जाना जाता था. सुनील गावस्कर ने कहा कि पहले हम DRS को Dhoni Review System के नाम से जानते थे लेकिन अब समय बदल गया है और यह नई टीम इंडिया है. जिस तरह टीम इंडिया ने खेल दिखाया है उससे अब इसे Rohit Review System कहा जाना चाहिए क्योंकि नए कप्तान रोहित शर्मा का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ है. उन्होंने रिव्यू लेकर अंपायर के फैसलो को सही करवाने का काम बखूबी किया है. वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों को कुछ मौके मिलते हैं जिनके तहत वह फील्ड अंपायर के फैसलों को चुनौती दे सकती है. इसे ही डिसिशन रिव्यू सिस्टम कहा जाता है. अंपायर के फैसला देने के बाद सिर्फ 15 सेकेंड में टीम को डीआरएस लेना पड़ता है. जब महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए खेलते थे तब उनके द्वारा लिए गए रिव्यू एकदम सटीक और सही साबित हुआ करते थे. भले धोनी बतौर कप्तान खेल रहे हो या बतौर खिलाड़ी उनके रिव्यू सही साबित हुए. यहाँ तक कि तत्कालीन कप्तान विराट कोहली भी उनकी मदद लेते थे. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद वनडे में तीन रिव्यू और तीनों ही सही साबित हुए. यह भी पढ़ें :  क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन, कैंसर पीड़ित त्रिलोक चंद रैना ने घर पर ली अंतिम सांस ज़रूर देखें :  https://youtu.be/LsBbIyzck-g

Share this story

Around The Web

अभी अभी