T-20 WC 2021:पीएनजी का सुपर-12 में पहुँचना मुश्किल, स्कॉटलैंड ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के क्वालीफायर राउंड के पांचवे मुकाबले में पापुआ न्यू गीनिया (पीएनजी) को 17 रनों से मात दे कर स्कॉटलैंड ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ जहां स्कॉटलैंड ने सुपर-12 में अपनी पहुंचने की दावेदारी को मजबूत कर लिया है। वही पीएनजी लगातार दो बार हारने के बाद सुपर-12 में पहुँचना मुश्किल हो गया है।
इस मुक़ाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकट पर 165 रन बनाए। स्कॉटलैंड के रिची बेरिंगटन ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके जवाब में पीएनजी की टीम मैच की 3 बॉल बाकी रहते ही मात्र 148 पर सिमट कर ढेर हो गई। स्कॉटलैंड की तरफ से जोश डैवे ने 3.3 ओवर में महज 18 रन देकर चार विकेट झटके।
बेरिंगटन ने 49 गेंद में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेलने के अलावा मैथ्यू क्रॉस (45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी करके स्कॉटलैंड के चुनौतीपूर्ण स्कोर की नींव रखी। क्रॉस ने 36 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के ही मारे। पीएनजी टीम की तरफ से नॉर्मन वेनुआ ने सबसे ज़्यादा 47 रन बनाए।
इससे पहले स्कॉटलैंड की पारी में पीएनजी की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काबुआ मोरिया ने 31 रन देकर चार जबकि तेज गेंदबाज चाड सोपर ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। यह ग्रुप बी का मुकाबला था और इस जीत के बाद स्कॉटलैंड दो में से दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है।
वहीं ओमान ने भी एक मैच खेला और जीता है। ओमान 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिजहै। वही बांग्लादेश की टीम ने एक मैच खेला है और उसे हारकर तीसरे स्थान पर है। पीएनजी ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं और वे चौथे यानी आखिरी स्थान पर है।
स्कॉटलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। स्कॉटलैंड की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही पारी के चौथे ओवर में ही दोनो सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई तब जाकर कही 165 रन का स्कोर खड़ा हो पाया।
यह भी देखे: