T-20 World Cup 2021: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पंत को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कही ऐसी बात, भड़क सकते हैं भारतीय फैंस
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर जो बयान दिया है। उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक फिर एक बार पाकिस्तान को लेकर भर चुके हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी दौरा रद्द कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान बारंबार भारत और भारत क्रिकेट टीम पर आरोप लगा रहा था। आइपीएल के बाद आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच छह दिन बाद मैच खेला जाएगा।
इससे पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बारे में बोला कि, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज मूडी हैं।
जब विकेटकीपर सलमान बट से पूछा गया कि क्या विश्व कप में ऋषभ पंत एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'वह बहुत ही मूडी खिलाड़ी हैं। पंत एकदम से गेंद को मारने लगते हैं। वह लगातार ऐसा कर रहे हैं जिसके चलते टीमें उन्हें पढ़ लेती हैं, मेरे विचार से पंत थोड़ा प्रिडिक्टेबल हो गए हैं। उन्हें थोड़ा परिपक्व माइंडसेट के साथ खेलने की जरूरत है, वह बहुत प्रतिभाशाली और होनहार क्रिकेटर हैं, उनके पास बहुत स्ट्रोक हैं।'
भारतीय क्रिकेट टीम के विेकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के तरफ से खेलेंगे। इससे पहले वह 2019 में 50 ओवर वाले विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।