T-20 वर्ल्ड कप 2022 : भारत-पाकिस्तान मैच के सारे टिकट हुए "Sold Out" सिर्फ 1 घंटे में

 
T-20 वर्ल्ड कप 2022 : भारत-पाकिस्तान मैच के सारे टिकट हुए "Sold Out" सिर्फ 1 घंटे में

इस बार T-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. हमेशा की तरह इस बार भी चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का रोमांच सबसे बड़ी यूएसपी साबित होने जा रहा है. इस मैच को लेकर लोगों में इतना ज्यादा क्रेज है कि टिकट विंडो खुलते ही एक बार में बंद हो गई.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1490490588826849281?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490490588826849281%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Findia-vs-pakistan-t20-world-cup-match-tickets-booking-icc-updates-australia-match-tspo-1407516-2022-02-08

WhatsApp Group Join Now

23 अक्टूबर को होने वाले T-20 वर्ल्ड कप 2022 भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर लोगों में भारी जोश है और यही नतीजा है कि इस मैच के सारे टिकट "Sold Out" यानी पूरी तरह बिक गए. विशेष बात है कि टिकट बुकिंग के पहले 1 घंटे में करीब 60 हजार टिकट बुक हो गए.

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. यहाँ करीब 1 लाख लोगों के बैठने की क्षमता है. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए केवल 60 टिकटों की ही प्री-बुकिंग रखी गई है. आने वाले समय में यदि कोरोना के मामले वहां कम हुए तो और संख्या में टिकटों की बुकिंग शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़ेंतालिबान का खौफ ! Afghanistan U-19 टीम नहीं लौटना चाहती अपने मुल्क वापस

ज़रूर देखें :

https://youtu.be/LsBbIyzck-g

Tags

Share this story