T20 World Cup 2021: 'करो या मरो' का मुकाबला, भारत के पास आखिरी उम्मीद इस टीम को हराना है
'भारत टीम का कभी मैंने ऐसा प्रदर्शन नहीं देखा' यह शब्द पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का है। भारत पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हारा वही दूसरे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को आठ विकेट से शिकस्त दी।
भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही है। सोशल मीडिया और मीडिया में खुद को हंसी का पात्र बना चुकी टीम इंडिया के पास एक आखरी उम्मीद अभी बची है। इस उम्मीद के तौर पर ही टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम इंडिया को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। यह तीसरी मैच होगी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भी अच्छे फॉर्म में है।अफगानिस्तान की टीम नामीबिया और स्टॉकलैंड को हराने में सफल रही है। हालांकि उसे भी पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान की टीम अभी ग्रुप दो में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि दो मैचों में दो हार के बाद भारतीय टीम पर लीग चरण से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन.
अफगानिस्तान टीम
मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, अहमद शहजाद, गुलबदीन नायब, नवीन उल हक, राशिद खान, हामिद हसन, रहमनाउल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान.