T-20 World Cup 2021: टूर्नामेंट में एक टीम से कितने खिलाड़ी जा सकेंगे यूएई, जानें पूरी खबर
T-20 World Cup 2021: अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी कि ICC ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. ICC ने 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में शिरकत करने वाले सभी देशों के 15 खिलाड़ियों समेत आठ अधिकारीयों को यूएई ले जाने की अनुमती दी है. टूर्नामेंट के लिए टीम के चयन की अंतिम तारीख 10 सितंबर निर्धारित है. यह जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक आला अधिकारी के हवाले से प्राप्त हुई है.
शुक्रवार को पीसीबी (PCB) के एक अधिकारी ने बताया कि आईसीसी ने भाग लेने वाले देशों के लिए अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों और कोच एवं सहयोगी सदस्यों के आठ अधिकारियों की सूची भेजने के लिए 10 सितंबर की समय सीमा तय की है.
'अतिरिक्त खिलाड़ियों का खर्चा वहन करेगा उनका बोर्ड'
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि "कोरोना और बायो बबल की स्थिति को मद्देनज़र रखते हुए ICC ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों को अतिरिक्त खिलाड़ियों को साथ लाने की अनुमती तो दी है, लेकिन उनके खर्चे का निर्वहन संबंधित बोर्डों को करना होगा."
PCB के अधिकारी ने आगे कहा कि आईसीसी सिर्फ 15 खिलाड़ियों और 8 सपोर्ट स्टाफ या अधिकारियों के खर्चे का वहन करेगा. जबकि इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों की जिम्मेदारी ICC की नहीं होगी. उनके ख़र्चे और सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित देश का बोर्ड उठाएगा. वही टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों की घोषणा 10 सितंबर तक करनी होगी.
T20 World Cup: ICC allows participating nations to bring 15 players, 8 officials pic.twitter.com/mqHcaJ1xOc
— Greater Jammu (@greater_jammu) August 14, 2021
क्वालीफाइंग राउंड में शामिल हैं श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें
ज्ञात हो कि आगामी टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी. टूर्नामेंट में सभी मुकाबले ओमान और यूएई के तीन शहरों (अबु धाबी, दुबई और शारजाह) में खेले जाएंगे. इसमें पहले 17 से 23 सितंबर तक ओमान में आठ टीमों के बीच क्वालीफायर खेला जाएगा. इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी शामिल है. यहां से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेगी.
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने वाला था, लेकिन कोरोना की स्थिति के कारण आईसीसी ने इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया. हालांकि, बावजूद इसके टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास ही रहेगा.
ये भी पढ़ें: Pedal For Health - स्वास्थ्य मंत्रालय का जागरूकता अभियान, अनुराग ठाकुर समेत अन्य मंत्रियों ने चलाई साइकिल