T-20 World Cup 2021: ICC ने जारी की टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम, 24 अक्टूबर को भिड़ेंगे चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान
T-20 World Cup 2021: एक साल के लंबे इंतजार के बाद ICC की टी-20 विश्व कप शुरू होने वाला है. अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित होने जा रही टी-20 विश्व कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी. ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में मार्की टूर्नामेंट का आयोजन होगा.
बता दें कि ICC ने सुपर 12 राउंड के लिए दो ग्रुप की घोषणा पहले ही कर दी थी, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को ग्रुप 1 में रखा गया था. फिलहाल मेन टूर्नामेंट में 8 टीमों के नाम फाइनल हैं, जबकि शेष 4 स्थानों के लिए 8 टीमों के बीच क्वालीफाइंग मुकाबले होंगे. इसमें होस्ट ओमान के साथ श्रीलंका, आयरलैंड और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमें भी खेलेंगी.
ICC टी-20 विश्व कप, 2021 के पहले मुकाबले में होस्ट ओमान और पापुआ न्यू गिनी भिड़ेंगे. यह मैच 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि उसी दिन ग्रुप-B से बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें भी एक-दूसरे के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगी.
Here are the ICC Men’s @T20WorldCup 2021 – Round 1 fixtures ?
— ICC (@ICC) August 17, 2021
Which four teams do you think will make it to the Super 12? pic.twitter.com/j0rZCXG2Fx
सुपर 12 की शुरुआत 23 अक्टूबर से हो जाएगी. पहले मैच में ग्रुप A की दो धुरंधर टीमों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे. जबकि उसी दिन मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड से भिड़ेंगी. वही ग्रुप-2 में टीम इंडिया आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
ग्रुप 1 है ग्रुप ऑफ़ डेथ
सुपर 12 की दोनों ग्रुप की बात करें तो ग्रुप 1 पेपर पर काफी कठिन दीखता है. इस ग्रुप में डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज के अलावा टी-20 की खतरनाक टीम इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. जबकि, दो टीमें क्वालीफ़ायर दौर के बाद तय होंगी. हालिया समय में कंगारूओं की हालत खस्ता रही है और उन्हें सेमीफाइनल तक का सफ़र तय करने के लिए अपना A गेम वापस लाना होगा.
भारत और पाकिस्तान हैं ग्रुप 2 में शामिल
जबकि ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्तान की टीम शामिल हैं. दोनों चिर प्रतिद्वंदी देश ने एक दूसरे के खिलाफ आखिरी बार 2019 के वर्ल्ड कप में खेला था. इनके अलावा अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम भी इसी ग्रुप का हिस्सा हैं. जबकि दो अन्य टीमों की एंट्री क्वालीफाइंग इवेंट के बाद होगी.
मेन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले होने जा रहे क्वालीफाइंग दौर में 8 टीमों के बीच कांटे की टक्कर रहेगी. अगले दौर में जगह बनाने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश प्रमुख हैं.
ये भी पढ़ें: Archery Youth World Championship - युवा पीढ़ी ने तीरंदाजी में लहराया तिरंगा, आठ गोल्ड समेत कुल 15 पदक जीते