T20 World Cup 2022: इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, देखें ये आंकड़े

 
T20 World Cup 2022: इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, देखें ये आंकड़े

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरूआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. ऐसे में आप सभी ने बहुत सारी रिकॉर्ड बनते और टूटते देखे होंगे लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं. जिनका टूटना लगभग नामुकिन सा हो गया है. जो रिकॉर्ड्स सिर्फ बने हैं उसके बाद से उन्हें कोई छू भी नहीं पाया है. तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ रिकॉर्डस के बारे में बातने वाले हैं.

1 - गेल का अनबीटेबल रिकॉर्ड

टी20 विश्व कप में यू तो वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेस के नाम अनेखों रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन उनके दो रिकॉर्ड ऐसे हैं. जिनको आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. गेल के नाम टी20 विश्व कप का सबसे तेज शतक दर्ज है. गेल ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में 48 बॉल में 100 रन बनाए थे. इसके साथ ही गेल के काम विश्व कप में 33 मैचों में 63 छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड है.

WhatsApp Group Join Now
T20 World Cup 2022: इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, देखें ये आंकड़े

2 - युवराज का आतिशी धमाका

भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम टी20 वर्ल्ड कप 2007 में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड दर्ज है. युवराज ने 2007 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में 50 रन ठोक दिए थे. इसी दौरान युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे.

3 - कोहली का विराट कहर

भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम टी20 विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाए. जिसमें विराट कोहली के नाम 4 अर्धशतक भी शामिल थे.

T20 World Cup 2022: इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, देखें ये आंकड़े

4 - ब्रेंडन मैकुलम का विस्फोट

न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोट बल्लेबाज और विकेटकीपर ब्रेंडन मैकुलम के नाम टी20 वर्ल्ड कप में एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज है. ब्रेंडन मैकुलम ने टी20 विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया है. मैकुलम ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंदों में 123 रन बनाए थे.

5 - श्रीलंका की बराबरी मुश्किल

2007 से शुरू टी20 वर्ल्ड कप के अब तक 7 संस्करण हो चुके है. अब तक श्रीलंका के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है. श्रीलंका के नाम टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 2007 टी20 विश्व कप में केन्या के खिलाफ श्रीलंका ने 260 रन बनाए थे

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story