T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड, फाइनल में कौन किसपर भारी पड़ेगा?
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा। न्यूजीलैंड टीम पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है वही आस्ट्रेलिया दो बार पहुंच चुकी है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को फाइनल में पहुंचने से पिछली बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम में रोका था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2010 में फाइनल में पहुंची थी, तब उसी इंग्लैंड ने उन्हें हराया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी बार, जबकि न्यूजीलैंड टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2010 में फाइनल में पहुंची थी, हम बताते हैं कि इन दोनों टीमों ने फाइनल में पहुंचने के लिए क्या खास किया:
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
t20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड ने द्विपक्षीय सीरीज में हराया था। वर्ल्ड कप में जीत का सिलसिला लगातार जारी रहा लेकिन इंग्लैंड से हारने के बाद मनोबल थोड़ा कम हुआ था। फिर सेमीफाइनल में वार्नर और जाम्पा के दम पर टीम ने इस विश्व कप की सबसे मजबूत दिख रही टीम पाकिस्तान को हरा दिया।
टी-20 वर्ल्ड कप में सफर
•पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से मात दी
•दूसरे मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराया।
•तीसरे मैच में इंग्लैंड से आठ विकेट से हार गए
•चौथे मैच में फिर वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया।
•सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा फाइनल में पहुंचे
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 6 मैचों में 47.20 की औसत से 236 रन बनाए हैं। वहीं लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट झटके हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का भी खेल शानदार रहा। पहली मैच पाकिस्तान से हारने के बाद डगमगाइ जरूर लेकिन फिर भारत को हराकर जीत का सिलसिला लगातार जारी रखा। सेमीफाइनल में उन्होंने इंग्लैंड जैसी बेहद मजबूत टीम को हराया।
टी-20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
•पहले मैच में पाकिस्तान से पांच विकेट से हारे।
•दूसरे मैच में भारत को आठ विकेट से हराया।
•तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराया।
•चौथे मैच में नामीबिया को 52 रनों से हराया।
•पांचवें मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया।
•सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं। उन्होंने हर मैच में अपनी टीम को संभाला है। साथ ही ओपनर डेरिल मिचेल ने छह मैच में 197 रन बनाए। इसके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने छह मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। उनके अलावा ईश सोढ़ी ने भी नौ विकेट लिए हैं।