श्रीलंका में शुरू होगा टी-20 क्रिकेट का रंगारंग कार्यक्रम, लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगी कुल इतनी टीमें

 
श्रीलंका में शुरू होगा टी-20 क्रिकेट का रंगारंग कार्यक्रम, लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगी कुल इतनी टीमें

श्रीलंका में भी आईपीएल की तर्ज पर फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट शुरू होने वाला है। एलपीएल के लिए बुधवार को पांचों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 दिसंबर 2021 से होगा और फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर 2021 को खेला जाएगा। इस लीग के फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे। आपको बताते चले कि “लंका प्रीमियर लीग” का यह दूसरा सीजन होगा।

इस सीजन में पांच टीमें भाग ले रही है। सीजन का पहला मुकाबला 5 दिसंबर को गॉल और जाफना के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले दौर में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे और ये सभी मुकाबले कोलंबो में होंगे। इसके बाद क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 हम्बनटोटा के महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएँगे।

WhatsApp Group Join Now

फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर 23 दिसंबर को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए ही 24 दिसंबर के दिन को भी रिजर्व किया गया है। टूर्नामेंट के फॉर्मेट के बारे में आपको बताते चले कि लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें क्वालीफायर-1 और तीसरे-चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर खेलेंगी।क्वालीफायर-1 की विजेता टीम फाइनल में जाएगी और एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम के साथ क्वालीफायर-2 में भिड़ेगी।

श्रीलंका में शुरू होगा टी-20 क्रिकेट का रंगारंग कार्यक्रम, लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगी कुल इतनी टीमें
Source-InsideSport

क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 की विजेता टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हर टीम के लिए 20-20 खिलाड़ियों को चुना गया है। हर टीम में एक विदेशी और एक स्वदेशी आइकॉन प्लेयर हैं। हर टीम में 14 स्थानीय और छह विदेशी खिलाड़ियों को लिया गया है।

इस टूर्नामेंट में पांच टीमें (दाम्बुला जाएंट्स, गाले ग्लैडिएटर्स, कोलंबो स्टार्स, जाफना किंग्स और कैंडी वॉरियर्स) हिस्सा ले रही हैं। विदेशी खिलाड़ियों को 4 कैटेगरी में चुना गया है। ये कैटेगरी हैं, आइकॉन ओवरसीज, डायमंड ओवरसीज, गोल्ड ओवरसीज और क्लासिक ओवरसीज। गोल्ड ओवरसीज कैटेगरी में 3 खिलाड़ी चुने गए हैं। वहीं, लोकल खिलाड़ियों को 10 कैटेगरी में रखा गया है।

https://twitter.com/ipg_productions/status/1458130103586541569?s=20

ये कैटेगरी आइकॉन लोकल, डायमंड लोकल, गोल्ड लोकल- ए, गोल्ड लोकल- बी, क्लासिक लोकल, एमर्जिंग लोकल और सप्लीमेंट्री लोकल-1, सप्लीमेंट्री लोकल-2, सप्लीमेंट्री लोकल-3 और सप्लीमेंट्री लोकल-4 हैं। गोल्ड लोकल- बी में दो खिलाड़ी रखे गए हैं, जबकि क्लासिक लोकल और एमर्जिंग लोकल में क्रमशः 3 और 2 खिलाड़ियों को चुना गया है।

यह भी पढ़े: सानिया मिर्ज़ा ने सोशल मीडिया पर खुद को बताया “घर की मुर्गी दाल बराबर, कहा-कद्र नही करते पति

यह भी देखे:

https://youtu.be/cQTmAPyqYB0

Tags

Share this story