T-20 World Cup: भारत में अपने पति को लेकर फिर विवादों में क्यों आ गई सानिया मिर्जा?
भारत की स्टार टेनिस प्लेअर सानिया मिर्ज़ा एक बार फिर विवाद में फँस गई है। सानिया मिर्ज़ा ने पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक से विवाह किया है। शोएब मलिक ने रविवार को शारजाह में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में इतिहास रचा। वह टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। शोएब मलिक की इस आतिशी पारी के दौरान उनकी पत्नी सानिया मिर्ज़ा और बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ स्टेडियम में मौजूद रहीं।
मैच के दौरान सानिया और इजहान को शोएब मलिक की जमकर हौसलाअफजाई करते देखा गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शोएब मलिक जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तब पाकिस्तान का स्कोर 15 ओवर में 3 विकेट पर 112 रन था। इसके बाद पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने सिर्फ 18 गेंद में फिफ्टी जड़कर अपने देश के लिए सबसे तेज पचास रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर निदा डार का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।
निदा डार ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से 20 गेंद में अर्धशतक लगाया था।
शोएब मलिक का प्रदर्शन अंतिम 2 ओवर में असाधारण था। उन्होंने आखिरी 2 ओवर में 8 गेंदें खेलीं और 37 रन बनाए। उनकी इस तूफानी पारी के बदौलत पाकिस्तान 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाने में कामयाब रहा। शोएब मलिक ने 18 गेंदो में 54 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे । उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और एक चौका लगाया।
जितनी बार भी शोएब ने छक्का लगाया बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ बेगम सानिया मिर्ज़ा शोएब मलिक की हौसलाअफजाई करते देखी गई। सानिया के शोएब के लिए चीयर करते हुए के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर वायरल हो गए। सोशल मीडिया यूजर्स ने स्टार क्रिकेटर की पत्नी को उनके लिए “लकी चार्म” होने का श्रेय दिया।एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा, ‘सानिया मिर्जा हमेशा से शोएब मलिक के लिए एक लकी चार्म रही हैं, क्योंकि जब भी वह उनका समर्थन करने के लिए मैदान में आती हैं।
तो उन्होंने हमेशा दमदरा प्रदर्शन किया है।आएमनमालिक नाम की एक यूज़र ने लिखा, ‘हर कामयाब मर्द के पीछे औरत का हाथ होता है!! ट्विटरफोरपाक ने लिखा, सानिया मिर्जा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इकलौती भारतीय हैं। माही टाएकूक ने लिखा, हम इस मांग के साथ याचिका दाखिल करते हैं कि जब भी पाकिस्तान खेल रहा हो सानिया मिर्जा उस मैच में जरूर मौजूद रहें। दरेली अहमद ने लिखा, सिर्फ 18 गेंद में 54 रन.. 300 का स्ट्राइक रेट। पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 अर्धशतक। धन्यवाद सानिया मिर्जा।
यह भी पढ़े: O MY God: भारतीय क्रिकेट टीम के इस शख्स का शव फंदे पर लटका मिला
यह भी देखे: