ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमाल

 
ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमाल

टेस्ट फॉर्मेट के पहले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत (India) और न्यूजीलैंड (Newzealand) भिड़ने के लिए तैयार हैं.

दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच 18 जून से साउथैंप्टन में खेला जाएगा.

और इस चैंपियनशिप के दौरान सभी की निगाहें दोनो ही टीमों के चुनिंदा खिलाड़ियों पर खास रूप से टिकी रहेंगी.

तो आइये जानते है कि क्या खास बात है इन खिलाड़ियों में, जो चैंपियनशिप के दौरान चर्चाओं का शमा इनके इर्द-गिर्द घूमेगा.

विराट कोहली

ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमाल
image credit: virat kohli/twitter

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर तो दुनियाभर की नज़रे हमेशा ही बनी रहती है लेकिन इस बार बात कुछ ज्यादा खास है

दरअसल विराट के मौजूदा समय में 70 शतक हैं. ऐसे में विराट अगर आने वाले समय में शतक जड़ते हैं तो वे शतक बनानों वालो की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

और इसी के साथ विराट रिकी पॉन्टिंग से आगे निकल जाएंगे

डेवोन कॉन्वे

ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमाल
credit - Instagram

बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे इंग्लैंड के खिलाफ 3 पारियों में कुल 303 रन बना चुके हैं

इन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 347 गेंदों पर 22 चौके व 1 छक्का जड़कर 200 रन की तूफानी पारी खेली हैं.

हालाँकि दूसरी पारी में ये 23 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए हैं.

लेकिन बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कॉन्वे ने 12 चौकों की मदद से 80 रन बनाये हैं.

कॉन्वे अब तक इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड जैसे बेहतरीन बोलर्स खिलाफ बड़ी तेज़ी से रन बनाने में सफल रहे हैं.

केन विलियमसन

ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमाल
Credit - Twitter

कीवी कप्तान केन विलियमसन टीम इंडिया (WTC Final IND v NZ) के लिए सिरदर्द साबित हो सकते है.

विलियमसन ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 13 जबकि दूसरी पारी में एक रन बनाकर आउट हो गए थे.

और चोट की वजह से विलियमसन दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाये थे.

दाएं हाथ के बल्लेबाज विलियमसन ने भारत के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतकों के दम पर 728 रन बनाए हैं.

ऋषभ पन्त

ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमाल
Image Credit: BCCI/ Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ले से शानदार फॉर्म जारी है.

उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले शानदार शतक जड़ा है.

पंत ने टीम इंडिया के इंट्रा-स्क्वॉयड मैच में 94 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए.

पंत अगर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज वाला फॉर्म जारी रखते हैं तो टीम इंडिया की राह आसान हो जाएगी.

क्योकि पंत ने इन दोनों ही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

ट्रेट बोल्ट

ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमाल
Credit - Twitter

लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज ट्रेट बोल्ट कीवी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

इंग्लैंड में ओवरकास्ट कंडीशंस में बोल्ट की गेंद को खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगी.

साथ ही बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट चटकाए थे. और इन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 9 टेस्ट मैचों में 36 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़े : श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ ही होंगे हेड कोच, BCCI अध्यक्ष गांगुली ने लगाई नाम पर आधिकारिक मोहर

Tags

Share this story