इस पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने भारत के रविचंद्रन अश्विन को लेकर किया चौकाने वाला दावा
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन आश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक भारत के मैनेजमेंट को ICC द्वारा प्रमुख स्पिनर अश्विन के एक्शन पर प्रतिबन्ध लगाए जाने का खतरा दिखा था. जिसके वजह से उन्हें 6 महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रखा गया था. ताकि वह इस दौरान वह अपने बोलिंग एक्शन को ठीक करने पर काम करें.
बता दें अजमल को आईसीसी द्वारा प्रतिबंधित एक्शन के कारण गेंदबाजी से हाथ धोना पड़ा था. उन्होंने स्पिनर के लिए नियम जिसमें सख्त 15 डिग्री से ज्यादा हाथ घुमने पर एक्शन अवैध माना जाता है, उन्होंने इस नियम की कड़ी निंदा की और कहा कि बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के अपने पक्ष में कुछ नियम हैं, वही स्पिनरों को सूखने के लिए लटका दिया गया है.
अजमल ने आरोप लगाया कि अश्विन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रखा गया था ताकि वह बैन झेलने से बच जाएँ.
यह नियम सिर्फ मेरे लिए थे: अजमल
यूट्यूब चैनल क्रिकविक के साथ हुए इंटरव्यू में इस गेंदबाज ने नाराजगी जताई और कहा, "आपने बिना किसी से पूछे इन सभी नियमों और विनियमों को बदल दिया. मैं पिछले आठ वर्षों से क्रिकेट खेल रहा था .वे सभी नियम सिर्फ मेरे लिए थे."
उन्होंने आगे कहा कि "उस दौरान अश्विन छह महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए थे. ऐसा क्यों हुआ? इसलिए ताकि गेंदबाज के ऊपर काम कर सकें जिससे उन्हें प्रतिबंधित नहीं किया जाए."
ICC को खरी-खरी सुनाई
उन्होंने icc को खरी-खरी सुनते हुए अपनी बात को यह कहते हुए खत्म किया कि "उन्हें (ICC) परवाह नहीं है कि पाकिस्तान के गेंदबाज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्हें केवल पैसे की परवाह है."
अश्विन ने मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया था
हाल ही में, अश्विन ने मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया कि उन्होंने आईसीसी से "दूसरा" गेंदबाजी करने में मदद करने के लिए 15 डिग्री के नियम में ढील देने के लिए कहा था.
गेंदबाज के यूट्यूब चैनल का दिया गया था हवाला
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्टों में ऑफ स्पिनर के YouTube चैनल का हवाला दिया गया कि स्पिनर ने शीर्ष क्रिकेट निकाय (appex cricket body) को नियम में ढील देने की इच्छा जताई थी.
अश्विन ने ट्विटर पर एक लेख का हवाला देकर कहा, "वास्तव में ?? कृपया, गलत जानकारी न रखें !! मैं ऐसा कभी नहीं कहूंगा."
ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
एक अन्य ट्वीट में, स्पिनर ने कहा: "गलत गलत गलत !! मेरा चैनल सभी सही कारणों और दर्शकों को क्रिकेट को बेहतर तरीके से जानने-समझने के लिए बनाया गया है. अगर आपको ऐसी बुनियादी चीजें सही अनुवाद में नहीं मिलती हैं, तो कृपया ऐसी गन्दी खबर को न रखें."
सीनियर स्पिन गेंदबाज अश्विन ने 78 टेस्ट में 24.69 की औसत से 409 विकेट लिए हैं, जिसमें 30 पांच विकेट और सात 10 विकेट हॉल शामिल हैं. वह सबसे लंबे प्रारूप में भारत के चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
उनके अगले शुक्रवार से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: ICC Player Of The Month - मई माह का सम्मान, बांग्लादेश व स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के नाम