ये हो सकती है 2025 की नई भारतीय टीम,युवाओं और अनुभवियों की रहेगी मजबूत साझेदारी

 
ये हो सकती है 2025 की नई भारतीय टीम,युवाओं और अनुभवियों की रहेगी मजबूत साझेदारी

भारतीय टीम आये दिन सफलता की नई सीढ़ियों को प्राप्त कर रही है और इस सफलता का श्रेय भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पूरी फौज को जाता है.

लेकिन परिवर्तन जीवन का नियम है और क्रिकेट जगत भी परिवर्तनों से मिलकर ही मजबूत बनता है.

आने वाले समय में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे और उनकी जगह युवाओं को आगे का सफर तय करना होगा.

चलिये तो जानते है कि किन युवाओं और अनुभवियों के हाथों में रहेगा देश को प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य-

कप्तान-विराट कोहली

ये हो सकती है 2025 की नई भारतीय टीम,युवाओं और अनुभवियों की रहेगी मजबूत साझेदारी
image credits: Virat Kohli/Instagram

मौजूदा समय में विराट कोहली की फिटनेस का कोई जवाब नही है और उनके वर्तमान समय के खेल को देखकर यह आसानी से कहा जा सकता है की 2025 में वे ही भारतीय टीम की कमान सम्भालेंगे.

WhatsApp Group Join Now

और साथ ही मध्यक्रम को भी मजबूत करेंगे.

विकेटकीपर - ऋषभ पन्त

ये हो सकती है 2025 की नई भारतीय टीम,युवाओं और अनुभवियों की रहेगी मजबूत साझेदारी
Image Credit: BCCI/ Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले दो साल से लगातार टीम से जुड़े हुए हैं.

महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद ऋषभ पंत को पूर्णकालिन विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

ओपनर्स - के.एल राहुल ,पृथ्वी शॉ

ये हो सकती है 2025 की नई भारतीय टीम,युवाओं और अनुभवियों की रहेगी मजबूत साझेदारी
Credit - Instagram / KL Rahul

के.एल राहुल भारतीय टीम के खास खिलाड़ी बन चुके हैं. और आने वाले सालों में राहुल सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी को आराम से संभाल सकते है.

पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर लिया है. हालांकि उन्होंने वनडे डेब्यू पर ज्यादा प्रभावित तो नहीं किया लेकिन वे टीम के लिये भविष्य के चमकते सितारे साबित होंगे.

मध्यक्रम- श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल

ये हो सकती है 2025 की नई भारतीय टीम,युवाओं और अनुभवियों की रहेगी मजबूत साझेदारी
Credit- Twitter

युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर व शुभमन गिल की काबिलियत पर किसी को कोई शक और सवाल नहीं है जो टीम के लिए बड़े ही उपयोगी साबित होते जा रहे हैं.

दोनो ही खिलाड़ी फिलहाल तो टीम में स्थापित हो रहे हैं लेकिन जल्द ही टीम के परमानेंट मेम्बर होंगे.

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या

ये हो सकती है 2025 की नई भारतीय टीम,युवाओं और अनुभवियों की रहेगी मजबूत साझेदारी
image credit: hardik pandya/twitter

भले ही भारतीय टीम को उनका दूसरा रविंद्र जडेजा न मील लेकिन हार्दिक पांड्या जैसे बेहतरीन खिलाड़ी टीम को अच्छा सन्तुलन प्रदान करेंगे.

गेंदबाज़- कुलदीप यादव , जसप्रीत बुमराह,नवदीप सैनी

ये हो सकती है 2025 की नई भारतीय टीम,युवाओं और अनुभवियों की रहेगी मजबूत साझेदारी
image credits: Instagram

कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी में खूब वेरिएशन है और उसी के दम पर वो टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज है

तो वहीं मौजूदा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने यॉर्कर से खास काम किया है और जो कुछ कसर पूरी करनी रह जाएगी वह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पूरी कर देंगे.

यह भी पढ़े : भारत,इंग्लैंड और वेस्टइंडीज इन युवा खिलाड़ियो के हाथों में दे सकती है अपने देश की कमान

Tags

Share this story