कोरोना: भारत में IPL के दौरान संक्रमित होने की यादों पर रोने लगा कीवी खिलाड़ी, वीडियो वायरल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 को 29 मैच के बाद बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. बायो बबल में कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लोगों के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को यह ज़रूरी कदम उठाना पड़ा था.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सीफर्ट की भी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सीफर्ट अब इससे उबरकर स्वदेश लौट चुके हैं और फिलहाल 14 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में हैं, एक इंटरव्यू के दौरान टिम सीफर्ट इस भयावह एक्सपीरियंस को याद कर रोने लगे. सीफर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है.
टिम सीफर्ट का इलाज चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी के साथ चेन्नई के एक निजी अस्पताल में किया गया था. उन्होंने कहा, ''जब मुझे पता चला कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं तो मानो दुनिया रुक गई. मैं वास्तव में नहीं सोच सकता था कि आगे क्या होने वाला है और वह इसका सबसे डरावना हिस्सा था- आप बुरी चीजों के बारे में सुनते हैं और सोचते हैं कि ऐसा मेरे साथ भी होगा.''
सीफर्ट ने इस दौरान ब्रेंडन मैक्कलम और स्टीफन फ्लेमिंग की जमकर तारीफ करते हुए कहा, ''उन्होंने सब कुछ बहुत आसान बना दिया था. उन्होंने सुनिश्चित किया सब कुछ सही हो. सीएसके प्रबंधन और केकेआर के सीईओ ने मेरे लिए यह जानना आसान बना दिया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. और जब मेरे घर आने का समय था, तो उन्होंने मुझे सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश की.'' गौरतलब है मैक्कलम केकेआर के कोच हैं, जबकि फ्लेमिंग चेन्नई सुपरकिंग्स के.
ये भी पढ़ें: आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में होगा आयोजित, 29 मई को बीसीसीआई की बैठक में हो सकता है ऐलान